दंतेवाड़ा

घर के मंदिर में दीया जलाकर बैंक गई,वापस लौट तो सब कुछ हो गया था ख़ाक

दिलेश्वरी अपने मकान को लॉक करके बैंक गई हुई थी। तभी यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब उन्होंने देखा की घर के पीछे के हिस्से से धुआं लगातार निकल रहा है और अंदर में आग झुलस रही है तब घर को कमरे में आग लगने का अंदेशा हुआ।

दंतेवाड़ाNov 29, 2019 / 01:37 pm

Karunakant Chaubey

दंतेवाड़ा. आवाराभाटा हुडको कॉलोनी वार्ड क्रमांक-7 में आज दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच एक मकान में आग लग गई। बताया जाता है कि मकान दिलेश्वरी ठाकुर पति संतोष ठाकुर का है जो अपने तीन बच्चों के साथ यहां रहती है। जानकारी के अनुसार आस पड़ोस के लोगों ने देखा की अचानक घर के पिछले हिस्से से धुआं उठ रहा है।

दिलेश्वरी अपने मकान को लॉक करके बैंक गई हुई थी। तभी यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब उन्होंने देखा की घर के पीछे के हिस्से से धुआं लगातार निकल रहा है और अंदर में आग झुलस रही है तब घर को कमरे में आग लगने का अंदेशा हुआ।

तत्काल आसपास के पड़ोसियों ने दिलेश्वरी ठाकुर को फोन लगाकर बताया कि आपके घर में आग लगी है। इसी बीच पड़ोसियों ने मिलकर आग बुझाने में कुछ हद तक सफलता प्राप्त की पर अंदर रखे बच्चों के कपड़े, उनके सर्टिफिकेट, मार्कशीट कमरे में रखे दो अलमारी, राशन सामग्री, घरेलू सामग्री सभी जलकर पूरी तरह खाक हो चुके थे।

ये भी पढ़ें: स्कूल बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की हुई मौके पर ही ददर्नाक मौत

Hindi News / Dantewada / घर के मंदिर में दीया जलाकर बैंक गई,वापस लौट तो सब कुछ हो गया था ख़ाक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.