दंतेवाड़ा

Dantewada Zoo Park: पर्यटन को बढ़ावा देने दंतेवाड़ा में बनेगा ‘जू पार्क’, CM ने की घोषणा…

Dantewada Zoo Park: मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा प्रशासन की नवाचारी योजनाओं जैसे ‘पढ़े दंतेवाड़ा, लिखे दंतेवाड़ा’, ‘यूनिवर्सल अंडा वितरण’, और ‘डिजिटल प्लेनेटोरियम’ की प्रशंसा की।

दंतेवाड़ाJan 14, 2025 / 02:25 pm

Laxmi Vishwakarma

Dantewada Zoo Park: लौह नगरी बचेली के हॉकी ग्राउंड में सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा जिले को 160 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माई दंतेश्वरी की पवित्र भूमि पर विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करना उनका सौभाग्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य शासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Dantewada Zoo Park: राशन दुकानों में उपलब्ध कराई जाएगी जैविक खाद

उन्होंने जिले में जल्द ही वन्य प्राणी संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जू पार्क (चिड़ियाघर) के निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए सभी लेपस और राशन दुकानों में जैविक खाद उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिले में सोलर हाई मास्ट संयंत्र, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड, उच्चस्तरीय पुल, जलशोधन संयंत्र, आंगनबाड़ी भवन, वृद्धाश्रम, और कई अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
इन परियोजनाओं में साप्ताहिक बाजारों का नवीनीकरण, पुस्तकालयों की स्थापना और मॉडल पंचायत भवनों का विस्तार भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले का स्वरूप अब बदल रहा है। पिछले एक वर्ष में शासन ने जो वादे किए थे, उन्हें सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

2026 तक माओवाद खात्मे का संकल्प

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा के क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान की सफलता पर खुशी जताई और 2026 तक माओवाद के खात्मे का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि अंदरूनी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं विकसित कर क्षेत्र में शांति और विकास का माहौल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा प्रशासन की नवाचारी योजनाओं जैसे ‘पढ़े दंतेवाड़ा, लिखे दंतेवाड़ा’, ‘यूनिवर्सल अंडा वितरण’, और ‘डिजिटल प्लेनेटोरियम’ की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

योजनाओं का मिल रहा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और नियद नेल्लानार योजना के क्रियान्वयन से लोगों को लाभ मिला है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने हितग्राहियों को सामग्री वितरित की। इसमें सब्जी बीज, पावर टिलर, सिलाई मशीन, चेक, और वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र शामिल थे। कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक चैतराम अटामी, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय और अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संया में लोग उपस्थित रहे।

जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है…

Dantewada Zoo Park: वन एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री को जिले में विकास की सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार के एक वर्ष के नेतृत्व में दंतेवाड़ा जिला प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जिले में कई योजनाएं संचालित किए जा रही है जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मिशाल साबित होगी।
इस जन सभा में सांसद बस्तर महेश कश्यप एवं क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी भी जिले के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। विधायक अटामी ने जिले में जू पार्क खोलन नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि पट्टा का वितरण, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, इंजीनियरिंग, लॉ, एवं डीएड महाविद्यालयों को प्रारंभ करने की मांग रखी।

Hindi News / Dantewada / Dantewada Zoo Park: पर्यटन को बढ़ावा देने दंतेवाड़ा में बनेगा ‘जू पार्क’, CM ने की घोषणा…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.