Dantewada News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, बारसूर के बूढ़ा सागर में शुरू हुई नौकायन की सुविधा, जानिए किराया?
CG News: दंतेवाड़ा जिले की ऐतिहासिक नगरी बारसूर के बूढ़ा सागर का प्राचीन नाम चन्द्रादित्य सरोवर है। 1060 ईस्वी में चक्रकोट के नागवंशी राजा जगदेकभूषण के सामंत चन्द्रादित्य महाराज ने यह तालाब खुदवाया था। डूबते सूर्य के साथ इस तालाब का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है।
Dantewada News: बारसूर के प्रसिद्ध बूढ़ा सागर में मोटर वोट और पैडल वोट की सुविधा शुरू होने से स्थानीय नगरवासियों और पर्यटकों में खुशी का माहौल है। जिला प्रशासन ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए जिमेदारी स्थानीय ‘जय माँ दुर्गा स्व सहायता समूह’ को सौंपी है।
सुबह 8 से 11 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सात सीटर मोटर वोट में सागर का एक चक्कर लगाने का किराया 50 रुपये प्रति व्यक्ति और पैडल वोट का किराया 30 रुपये रखा गया है। जहां बच्चे और पर्यटक मोटर वोट की सवारी को लेकर उत्साहित हैं, वहीं स्थानीय लोग किराए को लेकर कुछ असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति किराया अधिक है। हालांकि, स्व सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि यह किराया मोटर वोट के संचालन, मेंटेनेंस और समूह के सदस्यों की आजीविका के लिए जरूरी है।
सुरक्षा के संबंध में भी कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की। प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने का समूह की महिलाओं के पास अनुभव है कि नहीं? यह भी एक बहुत बड़ा सवाल है। उन्होंने सुझाव दिया कि स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों के साथ तैराकी में प्रशिक्षित पुरुषों को भी शामिल किया जाना चाहिए ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि, प्रशासन ने सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट का प्रबंध किया है।
नगरवासियों ने रखी मांग
नगरवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सौंदर्यीकरण के कार्य को प्राथमिकता दी जाए और सागर को आकर्षक बनाने के लिए फूलों और पौधों की सजावट की जाए। साथ ही, बच्चों के लिए झूले और बैठने की व्यवस्था जैसे बुनियादी सुविधाएं भी जोड़ी जाएं। बारसूर के नागरिकों को उमीद है कि प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान देगा और बूढ़ा सागर को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगा।
Hindi News / Dantewada / Dantewada News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, बारसूर के बूढ़ा सागर में शुरू हुई नौकायन की सुविधा, जानिए किराया?