यह खाने और पीने से भी टूट सकता है आपका सावन सोमवार का व्रत, इस बात का रखें ध्यान
सरकार (Chhattisgarh Government) ने अपने वादे के अनुरूप इस माह से 35 किलो के फार्मूले से राशन में बढ़ोतरी कर दी है। अब नीले राशनकार्ड वाले एक हितग्राहि (35 Kg rice to family) को 10 किलो, 2 सदस्यों को 20 किलो, 3, 4 और 5 सदस्यों को 35 किलो चावल (Rice) मिलेगा। साथ ही पांच से अधिक सदस्य वाले राशनकार्ड में प्रति व्यक्ति सात किलो चावल पूर्व की भांति दी जाएगी।रोज मुर्गी चोरी करने आता था ये 9 फीट का अजगर, रात को सांप का ये रूप देख उड़ गया परिवार वालों का होश
हितग्राहियों के सवालों का जवाब देते ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान सरकार ने लोगों के हित मे फैसला लेते इस माह से 3 और 4 सदस्यों को भी 35 किलो चावल और 1-2 सदस्यों को 10 किलो प्रति व्यक्ति देने का निर्णय सराहनीय है। साथ ही गरीब परिवारों को पोषण देने आगामी माह से उच्च गुणवत्ता युक्त नमक, चना और ग़ुड़ भी सरकार देगी जो बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।