scriptCG News: मधुमक्खियों का डेंजरस अटैक! एक वृद्ध सहित 4 घायल, मची अफरा-तफरी… | CG News: 4 people injured due to bee attack | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: मधुमक्खियों का डेंजरस अटैक! एक वृद्ध सहित 4 घायल, मची अफरा-तफरी…

CG News: घर के पास पेड़ में लगा मधुमक्खियों के छत्ते में किसी पक्षी ने चोंच मार दी, जिससे मधुमक्खियां अचानक भड़क गईं और सहदेव नाग पर हमला कर दिया।

दंतेवाड़ाJan 19, 2025 / 01:37 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: गीदम ब्लॉक के ग्राम कासोली के गुड़िया पारा में शुक्रवार को मधुमक्खियों के हमले से एक वृद्ध समेत चार लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब 70 वर्षीय सहदेव नाग अपने घर के आंगन में बैठा था। घर के पास पेड़ में लगा मधुमक्खियों के छत्ते में किसी पक्षी ने चोंच मार दी, जिससे मधुमक्खियां अचानक भड़क गईं और सहदेव नाग पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: वृद्ध को बचाने के लिए पहुंचे बसराम यादव, संतु यादव, कृष्णा अटामी और बल्ली अटामी भी मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे शैलेश अटामी, सोनार यादव और धनेश्वर ठाकुर ने स्थिति संभाली। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस बुलाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है।

Hindi News / Dantewada / CG News: मधुमक्खियों का डेंजरस अटैक! एक वृद्ध सहित 4 घायल, मची अफरा-तफरी…

ट्रेंडिंग वीडियो