CG News: वाहनों से 145 बोरी धान जब्त
जांच के दौरान क्रमश: 65 बोरी और 80 बोरी धान पाया गया। वाहन चालकों श्याम बिहारी शिवहरे और सुशील कुमार, से धान के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए। इन वाहनों में मौजूद 145 बोरी धान को जब्त कर लिया गया। यह धान बालूद धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक परमानंद पांडे की सुपुर्दगी में सुरक्षित रखा गया है। इस कार्रवाई में सहायक खाद्य अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा, खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार सोनवानी, सचिन कुमार, और मंडी उपनिरीक्षक बालमुकुंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रशासन की अपील
CG News: जिला प्रशासन ने किसानों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे
धान परिवहन के दौरान नियमों का पालन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। अवैध धान परिवहन के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।