दंतेवाड़ा

CG Naxal News: इलाज के लिए जा रहे DVCM कमांडर व ग्रामीण को जवानों ने किया गिरफ्तार, प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया आरोप

Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया है। इसमें बताया है कि महाराष्ट्र के अहरी एरिया इंचार्ज डीवीसीएम कमांडर व एक ग्रामीण को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दंतेवाड़ाAug 02, 2024 / 02:50 pm

Khyati Parihar

Dantewada News: नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि महाराष्ट्र के अहरी एरिया इंचार्ज डीवीसीएम कमांडर व एक ग्रामीण बीमारी की हालत में इलाज कराने जा रहे थे, उन्हें पुलिस जवानों ने हिरासत में ले लिया हैं।
बीजापुर में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर और दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें कहा है कि नक्सली नेता महाराष्ट्र के अहरी एरिया इंचार्ज डीवीसीएम कमाण्डर विकास उर्फ जट्टी चैनु बीमारी की हालत में इलाज कराने फरसेगढ़ के रास्ते से जा रहे थे तभी सोमनपल्ली के पास पुलिस जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया, उनके साथ एक ग्रामीण विज्जु वेंडजा को भी गिरतार किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal: सुकमा में एक महिला सहित 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल

नक्सलियों का आरोप है कि दोनों को यातनाये दी जा रही है।गिरतार नक्सली नेता को कोर्ट में पेश कर मुत इलाज करने और ग्रामीण विज्जु वेंडजा को निशर्त रिहा करने की मांग नक्सलियों ने की हैं। प्रेस नोट में कहा है कि गिरफ्तार नक्सली नेता विकास को अगर कुछ होता है तो इसकी जिमेदारी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी।
नक्सली नेताओं ने गिरफ्तार नक्सली नेता को कोर्ट में पेश कर मुफ्त इलाज करने और ग्रामीण विज्जु वेंडजा को निशर्त रिहा करने की मांग की है। नक्सलियों का कहना है कि गिरफ्तार नक्सली नेता विकास को अगर कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की होगी।

Hindi News / Dantewada / CG Naxal News: इलाज के लिए जा रहे DVCM कमांडर व ग्रामीण को जवानों ने किया गिरफ्तार, प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.