scriptCG Naxal: बहुत बड़ी खबर, 15 नक्सली गिरफ्तार, माओवादियों पर सुरक्षाबलों का कसता जा रहा शिकंजा | CG Naxal: 15 Naxalites arrested from Dantewada | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG Naxal: बहुत बड़ी खबर, 15 नक्सली गिरफ्तार, माओवादियों पर सुरक्षाबलों का कसता जा रहा शिकंजा

CG Naxal: सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक आईईडी विस्फोट के बाद 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

दंतेवाड़ाMay 30, 2024 / 07:46 am

Khyati Parihar

CG Naxal

CG Naxal

CG Naxal: सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक आईईडी विस्फोट के बाद 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें सात महिला नक्सली शामिल हैं। वहीं, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 6 लाख रुपए के एक इनामी नक्सली (Naxal) ने सरेंडर कर दिया है।
बता दें कि 26 मई को डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम संयुक्त अभियान पर थी। इस दौरान जब सुरक्षाबलों के जवान गीदम के गुमलनार इलाके में पहुंचे तो (Naxal Attack) नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम को देखकर एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस धमाके में फोर्स को कुछ नहीं हुआ।
Dantewada Naxal News: उसके बाद सिक्योरिटी फोर्स को देखकर नक्सली भागने लगे जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों का पीछा किया और 15 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि बीजापुर से फोर्स ने दो नक्सलियों को अरेस्ट किया है। टीम ने पीछा कर घेराबंदी कर 07 महिला व 08 पुरूषों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सामग्री भी बरामद की है।
CG Naxal: 15 नक्सली गिरफ्तार

CG Naxal: जवानों को बना रहे थे निशाना

बताया जा रहा है कि सभी 15 नक्सलियों की गिरफ्तारी गुमलनार और मुस्तलनार के जंगलों से की गई है। अरेस्ट होने वाले नक्सलियों में आठ पुरुष नक्सली और 7 महिला नक्सली हैं। पूछताछ में माओवादियों ने बताया कि वह सुरक्षा बलों की टीम को निशाना बनाने की प्लानिंग में थे। इसलिए वह जंगल में छिपे हुए थे। नक्सलियों के पास से एक जिंदा आईईडी, बिजली के तार, डेटोनेटर, माओवादी पर्चे और अन्य दैनिक उपयोग के सामान को जब्त किया गया है।

यह सामग्री हुई बरामद

आई.ई.डी., इलेक्ट्रीक वायर, डेटोनेटर, टिफिन, नक्सल (Chhattisgarh Naxal News) पैपलेट पर्चे, साहित्य, पिठ्ठू बैंग, नक्सल वर्दी, सब्बल, फावड़ा एवं अन्य दैनिक उपयोग समान जप्त किया गया।

CG Naxal: सामग्री हुई बरामद

CM की प्रतिकिया

सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि सुरक्षाबलों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दंतेवाड़ा के गिरसापारा की दूरस्थ पहाड़ियों से 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलमुक्त बस्तर की दिशा में यह एक और कदम है. नक्सलवाद के खात्मे के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, जो उसके खात्मे तक जारी रहेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में तेजी आई है। सुरक्षाबलों द्वारा बस्तर संभाग में रोज नक्सलियों को मारने, गिरफ्तार किये जाने या आत्मसमर्पण करवाने में सफलता मिल रही है। नक्सलवाद के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से आशातीत सफलता मिल रही है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Terror: जवानों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, मोबाइल टावर में लगा दी आग…मची खलबली

गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता

1 कुमारी जमली माड़वी पिता लक्ष्मण माड़वी, निवासी बोड़गा कारमूलपारा थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर

2 कुमारी गल्ले मड़काम पिता स्व0 टक्का मड़काम, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर
3 श्रीमती मुड़े बेंजाम पति लच्छू माड़वी, निवासी रेखावाया पड़कोपारा, थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।

4 कुमारी जब्बो कलमू पिता जोगा कलमू, निवासी रेखावाया, कुंजामपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।

5 कुमारी मंगो पोड़ियाम पिता मुंगडू पोड़ियाम, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
6 कुमारी सोनी ओयाम पिता स्व0 बुटलू ओयाम, निवासी रेखावाया, सरगीपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।

7 सन्नो सोड़ी पिता मासो सोड़ी, निवासी गोटपारा डुंगा पंचायत थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।

8 धु़वा मड़काम पिता मुंगडू मड़काम, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
9 बुटलू उर्फ खुटा माड़वी पिता दुसा माड़वी, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर

10 सोमडू उर्फ दुर्रा माड़वी पिता स्व0 हुर्रा माड़वी, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर

11 हिड़मो उर्फ केषा पोड़ियाम पिता स्व0 मासो पोड़ियाम, निवासी गोट थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
12 देवा मड़कम पिता सुक्को मड़काम, निवासी रेखावाया, आमापारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।

13 मड्डा मड़काम पिता स्वा0 गंगा मड़काम, निवासी रेखावाया, नयूमपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।

14 मनीराम मड़काम पिता हिड़मा मड़काम, निवासी रेखावाया, नयूमपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।
15 कुमारी गल्ले पोड़ियाम पिता स्व0 गोरगा पोड़ियाम, निवासी रेखावाया नयूमपारा थाना भैरमगढ़ जिला नारायणपुर।

CG Naxal: गिरफ्तार नक्सली के नाम
CG Naxal: गिरफ्तार नक्सली के नाम

CG Naxal: चार महीने में 110 नक्सली ढेर

Naxal In CG: चार दशकों में पहली बार ऐसा हुआ है कि नक्सलियों पर जवानों ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर चार महीने में ही 110 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें कई नक्सलियों पर लाखों का इनाम था। वहीं जवान मुठभेड़ स्थलों से भी भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद कर रहे है।

Hindi News / Dantewada / CG Naxal: बहुत बड़ी खबर, 15 नक्सली गिरफ्तार, माओवादियों पर सुरक्षाबलों का कसता जा रहा शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो