दंतेवाड़ा

Bastar School: न सिर पर छत न शिक्षक… टूटकर गिर रही स्कूल की दिवार, अब कैसे पढ़ाई करेंगे बच्चे?

Bastar School: सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल के प्यून रमेश दुग्गा को ठेके पर दिया। दुग्गा निर्माण कार्य की दूसरी किस्त जारी नहीं करने से अधूरा छोड़ दिया है।

दंतेवाड़ाJul 02, 2024 / 06:26 pm

Kanakdurga jha

Bastar School: ग्राम खुटगांव में मुयमंत्री समग्र विकास योजना के तहत स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6 महीने से अधूरा है। सरपंच-सचिव ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल के प्यून रमेश दुग्गा को ठेके पर दिया। दुग्गा निर्माण कार्य की दूसरी किस्त जारी नहीं करने से अधूरा छोड़ दिया है।
इधर पंचायत खुटगांव के सचिव सरपंच अधूरा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को पूरा कराने ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल से 100 मीटर दूरी पर स्थित अधूरे भवन की निरीक्षण करना सीईओ और इंजीनियर उचित नहीं समझ रहे हैं। इस कारण सचिव सरपंच की मनमर्जी और ठेकेदार बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल के प्यून रमेश दुग्गा का हौसला बुलंद है।
जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल से 100 मीटर दूरी पर उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गूकोंदल में मुयमंत्री समग्र विकास योजना से 6.50लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है । लेकिन, यह सामुदायिक भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। 100 मीटर दूरी में स्थित अधूरे भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में भी सीईओ, इंजीनियर सामने नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh School: शिक्षा विभाग की बैठक में CM साय के सख्त तेवर, बोले – स्कूल जतन के नाम पर हुई गड़बड़ी की होगी जांच

इस कारण भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। न ही ये बच्चों के लिए कोई काम आ रहा है। भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार किया गया है। फिर भी इंजीनियर और सीईओ ध्यान नहीं दे रहे हैं। भवन निर्माण कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया, ताकि लोग भवन निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि, निर्माण कार्य अवधि की जानकारी से दूर रहें। भवन निर्माण कार्य की ठेकेदार और बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल के प्यून दुग्गा ने बताया कि निर्माण कार्य मैं कर रहा हूं।
पहला किस्त मिला है। दूसरा किस्त नहीं दे रहे हैं इसलिए अधूरा छोड़ दिया हूं। इस संबंध में इंजीनियर बुधपाल वासनिक ने बताया कि भवन निर्माण की प्रथम किस्त से स्लेब लेबल तक काम हुअस है। पैसे की कमी से भवन निर्माण रूका हुआ है। सामुदायिक भवन निर्माण की दूसरी किस्त की फाइल की का किया हूं। जल्द राशि जारी करवाकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Hindi News / Dantewada / Bastar School: न सिर पर छत न शिक्षक… टूटकर गिर रही स्कूल की दिवार, अब कैसे पढ़ाई करेंगे बच्चे?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.