इधर पंचायत खुटगांव के सचिव सरपंच अधूरा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को पूरा कराने ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल से 100 मीटर दूरी पर स्थित अधूरे भवन की निरीक्षण करना सीईओ और इंजीनियर उचित नहीं समझ रहे हैं। इस कारण सचिव सरपंच की मनमर्जी और ठेकेदार बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल के प्यून रमेश दुग्गा का हौसला बुलंद है।
जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल से 100 मीटर दूरी पर उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गूकोंदल में मुयमंत्री समग्र विकास योजना से 6.50लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है । लेकिन, यह सामुदायिक भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। 100 मीटर दूरी में स्थित अधूरे भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में भी सीईओ, इंजीनियर सामने नहीं आ रहे हैं।
इस कारण भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। न ही ये बच्चों के लिए कोई काम आ रहा है। भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार किया गया है। फिर भी इंजीनियर और सीईओ ध्यान नहीं दे रहे हैं। भवन निर्माण कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया, ताकि लोग भवन निर्माण कार्य की स्वीकृत राशि, निर्माण कार्य अवधि की जानकारी से दूर रहें। भवन निर्माण कार्य की ठेकेदार और बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल के प्यून दुग्गा ने बताया कि निर्माण कार्य मैं कर रहा हूं।
पहला किस्त मिला है। दूसरा किस्त नहीं दे रहे हैं इसलिए अधूरा छोड़ दिया हूं। इस संबंध में इंजीनियर बुधपाल वासनिक ने बताया कि भवन निर्माण की प्रथम किस्त से स्लेब लेबल तक काम हुअस है। पैसे की कमी से भवन निर्माण रूका हुआ है। सामुदायिक भवन निर्माण की दूसरी किस्त की फाइल की का किया हूं। जल्द राशि जारी करवाकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।