-पथरिया और बटियागढ़ में गिरता से सबसे ज्यादा जल स्तर
तेंदूखेड़ा, हटा, जबेरा, पथरिया, बटियागढ़ सहित अन्य ब्लॉक के कई गांवों में जलसंकट देखा जा सकता है। समानपुर, इमलीडोल, जामुनखेड़ा और सैलवाड़ा जैसे गांवों में हैंडपंप या तो खराब हैं या पर्याप्त पानी नहीं दे रहे। नलजल योजनाएं बंद होने से हालात और बिगड़ गए हैं। इसी तरह जिले के लखरोनी, सूखा, खजरी, नंदरई और अन्य प्रमुख गांवों में भी पानी की परेशानी है।
समानपुर के ग्रामीण रामलाल पटेल ने बताया कि हैंडपंप दो किमी दूर हैं और पानी कम, हवा ज्यादा देते हैं। जिससे पूरा गांव परेशान है। इसी तरह लखरोनी गांव के अर्जुन अहिरवार सहित अन्य ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए गांव में बारहों महीने पानी की परेशानी बताई। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा कभी ध्यान नहीं दिया जाता। यहां तक कि गर्मियों में भीषण जलसंकट होता है। उस दौरान भी किसी जिम्मेदार को फिक्र नहीं होती।
फैक्ट फाइल
1229 गांव जिले में
10 लाख प्लस ग्रामीण आबादी
384 नलजल योजनाएं
जीएस रावत, ईई पीएचई दमोह