scriptजमीन में दबा मिला सैकड़ों साल पुराना खजाना, लूटने वालों की लगी भीड़ | Victoria or British era treasure found in damoh madhya pradesh mp police arrested 3 accused | Patrika News
दमोह

जमीन में दबा मिला सैकड़ों साल पुराना खजाना, लूटने वालों की लगी भीड़

ये खजाना ब्रिटिश कालीन भारत की धरोहर है। विक्टोरिया कालीन इस खजाने के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

दमोहSep 19, 2023 / 01:04 pm

Sanjana Kumar

victoria_era_treasure_found_in_damoh_madhya_pradesh.jpg

मध्य प्रदेश से अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि यहां सैकड़ों, हजारों साल पुराना खजाना मिला है। खजाने का नाम सुनते ही हमारे मन में एक बात जरूर आई होगी…जैसे ही खजाना मिलता होगा… उसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई होगी, जिसके हाथ जितना आया वो लेकर चलता बना होगा। आप भी यही सोच रहे हैं? अगर हां तो इस खबर को जरूर पढ़ें खजाना मिलने पर लूट नहीं मचती, बल्कि ऐसा होता है…कैसा जानने के लिए पढ़ लें पूरी खबर…

मध्य प्रदेश से अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि यहां सैकड़ों, हजारों साल पुराना खजाना मिला है। खजाना मिलने की यह खबर आज फिर हम आपको बता रहे हैं। दरहसल इस बार MP के दमोह में खजाना मिला है। ये खजाना ब्रिटिश कालीन भारत की धरोहर है। विक्टोरिया कालीन इस खजाने के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप।

दरअसल दमोह जिले के रनेह थाना अंतर्गत विक्टोरिया कालीन चांदी के सिक्के बेचने निकले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। आपको जानकर हैरानी होगी कि आरोपियों ने यह सिक्के नोहटा थाना अंतर्गत एक खेत से मेटल डिटेक्टर की मदद से खोजे थे। वे इन सिक्कों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

victoria_era_treasure_found_in_madhya_pradesh_mp_accused_arrested.jpg

मुखबिर से मिली सूचना

रनेह थाना प्रभारी प्रीति पांडे ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर बाइक सवार दो युवकों को रोक कर पूछताछ की गई और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से एक मेटल डिटेक्टर समेत 70 नग महारानी विक्टोरिया शासनकालीन चांदी के सिक्के मिले। पूछताछ में उगला सारा सच पुलिस ने जब इन दोनों युवकों से इन सिक्कों के बारे में पूछताछ की तो, इन युवकों में दुर्गेश अहिरवार और राहुल अहिरवार निवासी सकोर थाना गैसाबाद ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी गुड्डू उर्फ मोहन सिंह लोधी ग्राम लरगुवां पटी थाना नोहटा के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुड्डू को भी पकड़ लिया और पूछताछ की। गुड्डू के पास से भी 70 नग महारानी विक्टोरिया शासन कालीन चांदी के सिक्के बरामद किए गए। इन सिक्कों की कीमत 45000 रुपए के करीब बताई जा रही है। तीनों आरोपियों द्वारा आरोपी गुड्डू सिंह लोधी के खेत पर बनी मेड़ से मेटल डिटेक्टर के जरिए इन सिक्कों की खोज की और सिक्के निकाल लिए। इसके बाद इन्होंने सिक्कों को दो हिस्से करते हुए आपस में बांट लिए।

करीब एक लाख रुपए के सिक्के

पुलिस ने इन तीनों ही आरोपियों के पास से कुल 140 नग महारानी विक्टोरिया शासन कालीन चांदी के सिक्के बरामद किए हैं। इन सिक्कों की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में रनेह पुलिस ने तीनों आरोपियों दुर्गेश पिता रामदास अहिरवार, राहुल पिता रामदास अहिरवार निवासी ग्राम सकोर थाना गैसाबाद एवं गुड्डू उर्फ मोहन सिंह लोधी निवासी ग्राम लरगुवां पट्टी थाना नोहटा के विरुद्ध धारा 20 भारतीय निखात निधि अधिनियम 1878 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Damoh / जमीन में दबा मिला सैकड़ों साल पुराना खजाना, लूटने वालों की लगी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो