scriptमौत के 7 दिन बाद पिता ने बेटी की शादी में इस तरह आकर दिया आशीर्वाद, पूरा गांव हैरान, देखें वीडियो | Unique News After death 7 days father comes in bird in daughter wedding | Patrika News
दमोह

मौत के 7 दिन बाद पिता ने बेटी की शादी में इस तरह आकर दिया आशीर्वाद, पूरा गांव हैरान, देखें वीडियो

बेटी की शादी से 7 दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी पिता की मौत, बेटी की शादी की पूरी रस्मों में मौजूद रहने के बाद गायब..

दमोहApr 25, 2024 / 05:37 pm

Shailendra Sharma

मौत के 7 दिन बाद बेटी को आशीर्वाद देने आया पिता !
कभी कभी ऐसी घटनाएं होती हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है, कुछ लोग इन्हें अंधविश्वास कहते हैं तो कुछ इन पर विश्वास करते हैं ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के दमोह में सामने आया है। यहां एक बेटी की शादी से ठीक 7 दिन पहले पिता की मौत हो गई थी लेकिन मौत के बाद भी पिता ने बेटी की शादी में आकर उसे आशीर्वाद दिया और पूरी शादी के दौरान मौजूद रहा। लोगों का कहना है कि पिता बाज के रूप में शादी में आए थे और पूरी शादी के दौरान मौजूद रहे और फिर गायब हो गए। पत्रिका डॉट कॉम इस तरह की बातों और अंधविश्वास का पक्षधर नहीं है।
damoh unique news

बाज के रूप में आकर बेटी को दिया आशीर्वाद


अजीबो गरीब वाक्या दमोह जिले के रंजरा गांव का है। गांव के रहने वाले जालम सिंह लोधी की मौत 7 दिन पहले 18 अप्रैल 2024 को एक सड़क हादसे में हो गई थी। 24 अप्रैल को जालम सिंह की बेटी इमरती की शादी थी। शादी से पहले पिता की मौत के सदमे के बीच इमरती की जब 24 अप्रैल को शादी हुई तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल शादी के दिन ही एक बाज उनके घर आ गया और पूरी शादी के दौरान मौजूद रहा। बाज ने शादी की पूरी रस्में देखीं और दुल्हन बनी इमरती के सिर पर बैठकर पंख फैलाकर उसे आशीर्वाद भी दिया। ये सारा वाक्या देख ग्रामीणों का कहना है कि बाज के रूप में जालम सिंह की आत्मा ही शादी में आई थी और बेटी को आशीर्वाद देकर गई है।

अस्थि विसर्जन कर लौटी पत्नी तो गोद में आकर बैठा बाज


बताया गया है कि पति की मौत के बाद जालम सिंह की पत्नी नोनी बाई पति की अस्थियां विसर्जित कर 24 अप्रैल को शादी के दिन ही वापस घर लौटी थीं। जैसे ही नोनी बाई घर आई तो एक बाज आकर छत पर बैठ गया और फिर नोनी बाई की गोदी में आ गया। शादी के दौरान बाज की मौजूदगी के वीडियो भी सामने आए हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि जब दुल्हन इमरती और दूल्हे देवेन्द्र की वरमाला हो रही थी तब भी बाज पास ही बैठा हुआ था। वरमाला के बाद उड़कर दुल्हन के सिर पर बैठा और पंख फड़फड़ाने लगा मानो वो बेटी को आशीर्वाद दे रहा हो। शादी के बाद बाज अचानक गायब भी हो गया।

Hindi News / Damoh / मौत के 7 दिन बाद पिता ने बेटी की शादी में इस तरह आकर दिया आशीर्वाद, पूरा गांव हैरान, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो