scriptचने की भाजी और मक्का की रोटी खाने के बाद तीन की तबियत बिगड़ी | Patrika News
दमोह

चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने के बाद तीन की तबियत बिगड़ी

दमोह. देहात थाना अंतर्गत बालाकोट चौरई गांव में चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने से 3 लोगों की तबियतबिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे बालाकोट चौरई गांव की है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम बालाकोट चौरई निवासी रघुबीर सिंह, राधाबाई पति रघुबीर और इनकी बेटी रश्मि ने चना की भाजी और मक्के की रोटी खाई थी। इसके बाद इनकी तबियतबिगड़ गई।

दमोहJan 17, 2025 / 02:18 am

हामिद खान

चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने के बाद तीन की तबियत बिगड़ी

चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने के बाद तीन की तबियत बिगड़ी

चना की भाजी और ज्वार की रोटी के लिये सैंपल

दमोह. देहात थाना अंतर्गत बालाकोट चौरई गांव में चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने से 3 लोगों की तबियतबिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे बालाकोट चौरई गांव की है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम बालाकोट चौरई निवासी रघुबीर सिंह, राधाबाई पति रघुबीर और इनकी बेटी रश्मि ने चना की भाजी और मक्के की रोटी खाई थी। इसके बाद इनकी तबियतबिगड़ गई। मामले की जानकारी लगने पर वाहन 108 मौके पर पहुंचा और तीनों को फौरन जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक मरीजों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत दिख रही है। मरीजों की हालत िस्थर बताई जा रही है।
खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम जांच करने के लिए बालाकोट रोड में रघुवीर सिंह लोधी के निवास पर पंहुची, जहां रसोईघर का निरीक्षण किया। बता दें कि चने की भाजी की सब्जी और ज्वार की रोटी का सेवन करने से रघुवीर सिंह लोधी के परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए थे। निरीक्षण में मौके पर घर की रसोईघर में संग्रहित चना की भाजी की सब्जी, ज्वार की रोटी, गेंहू के आटा की रोटी, ज्वार का आटा एवं बनी हुई महेरी के नमूने लिए गए, जिनको गुणवत्ता जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। बताया गया कि परिवार के सदस्यों ने स्वयं के खेत में लगी हुई चने की भाजी का इस्तेमाल सब्जी बनाने में किया था। ज्वार के आटे की रोटी भी स्वयं के खेत में लगी हुई ज्वार से बनाई गई थी। परिवार के सदस्यों द्वारा किसी अन्य खाद्य सामग्री विक्रेता से खाद्य सामग्री खरीदी नहीं गई थी।

Hindi News / Damoh / चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने के बाद तीन की तबियत बिगड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो