दमोह. देहात थाना अंतर्गत बालाकोट चौरई गांव में चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने से 3 लोगों की तबियतबिगड़ गई। जिसके बाद तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे बालाकोट चौरई गांव की है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम बालाकोट चौरई निवासी रघुबीर सिंह, राधाबाई पति रघुबीर और इनकी बेटी रश्मि ने चना की भाजी और मक्के की रोटी खाई थी। इसके बाद इनकी तबियतबिगड़ गई।
दमोह•Jan 17, 2025 / 02:18 am•
हामिद खान
चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने के बाद तीन की तबियत बिगड़ी
Hindi News / Damoh / चने की भाजी और मक्का की रोटी खाने के बाद तीन की तबियत बिगड़ी