धनगौर गांव के तालाब के बंधान में अचानक बड़ा सुराख होने का मामला सामने आया है। इससे गांव के लोगों के हाथ पैर फूल गए हैं। कई गांव के लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इधर, मामले की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तालाब फूटने की आशंका पर गांवों को दो घंटों के भीतर खाली कराए जाने की योजना बनाई है।
दमोह•Sep 13, 2024 / 06:33 pm•
हामिद खान
दो घंटे में खाली कराए जाएंगे गांव, तैयारी की गई पूर्ण
Hindi News / Damoh / धनगौर तालाब फूटने का खतरा, वादीपुरा गांव को रखा अलर्ट पर