कचरा रोड पर फेकने वाले दुकानदारों पर स्पॉट फाइन करने का काम सोमवार से शुरू हो गया है। इसके लिए सोमवार को करीब ८ दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है, जबकि मंगलवार को भी यह कार्रवाई लगातार जारी रही। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने आरोप लगाया कि झाडू नहीं लगती, कचरा कलेक्शन वाहन नहीं आते है। जिस पर कर्मचारियों ने दुकानदारों से कहा कि आप कैमरे लगाए हुए हैं, देख लीजिए वाहन निकला की नहीं। साथ ही बताया गया कि कितने समय कचरा कलेक्शन वाहन निकलेगा। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर दुकानदारों और कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई, लेकिन कार्रवाई की गई।
बाजार क्षेत्र में निगरानी के लिए सीएमओ ने चार पॉइंट बना दिए है। जहां कर्मचिारयों की ड्यूटी नियत की गई है। ये कर्मचारी दुकानदारों पर निगरानी रखेंगे। साथ ही समय-समय पर हिदायत भी देंगे। जरूरत पडऩे पर जुर्माना की कार्रवाई करेंगे।