scriptसड़क पर कचरा फेकने वाले दुकानदारों पर अब कसेगा शिकंजा, होगा स्पॉट फाइन | Patrika News
दमोह

सड़क पर कचरा फेकने वाले दुकानदारों पर अब कसेगा शिकंजा, होगा स्पॉट फाइन

एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर की काईवाई, टीम भी हुई तैनात

दमोहJan 05, 2025 / 10:47 am

Samved Jain

दमोह. दुकान से निकलने वाले कचरा को अब सड़क पर फेकना दुकानदारों के लिए महंगा पड़ सकता है। इतना ही नहीं दुकान के सामने पड़ा कचरा भी दुकानदार का ही माना जाएगा। इसके लिए नगरपालिका ने सख्ती शुरू कर दी है। बीते दो दिनों में एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान काटे जा चुके हैं, जबकि अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी के लिए लोगों को लगा दिया गया है।
सीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि लगातार शिकायतें आ रही थी कि दुकानदारों द्वारा सुबह झाडू लगाने से निकलने वाला कचरा, दिन भर निकलने वाला कचरा और शाम का कचरा भी सड़कों पर ही फेका जा रहा है। जबकि नियमित कचरा कलेक्शन गाडिय़ा बाजार में निश्चित समय पर पहुंच रही हैं। ऐसे में अब नियम लागू कर दिया है कि किसी भी दुकान के बाहर कचरा पड़ा दिखता है तो दुकानदार के विरुद्ध स्पॉट फाइन लगाया जाएगा। यह व्यवस्था हमने शुरू कर दी है। साथ ही इसके लिए कुछ कर्मचारियों की अलग-अलग प्वाइंट पर ड्यूटी लगा दी है। जो बाजार क्षेत्र में सतत निगरानी करेंगे।
फाइन लगाया तो दुकानदार करने लगे विरोध
कचरा रोड पर फेकने वाले दुकानदारों पर स्पॉट फाइन करने का काम सोमवार से शुरू हो गया है। इसके लिए सोमवार को करीब ८ दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है, जबकि मंगलवार को भी यह कार्रवाई लगातार जारी रही। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने आरोप लगाया कि झाडू नहीं लगती, कचरा कलेक्शन वाहन नहीं आते है। जिस पर कर्मचारियों ने दुकानदारों से कहा कि आप कैमरे लगाए हुए हैं, देख लीजिए वाहन निकला की नहीं। साथ ही बताया गया कि कितने समय कचरा कलेक्शन वाहन निकलेगा। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर दुकानदारों और कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई, लेकिन कार्रवाई की गई।
चार जगहों पर कर्मचारी लगाए
बाजार क्षेत्र में निगरानी के लिए सीएमओ ने चार पॉइंट बना दिए है। जहां कर्मचिारयों की ड्यूटी नियत की गई है। ये कर्मचारी दुकानदारों पर निगरानी रखेंगे। साथ ही समय-समय पर हिदायत भी देंगे। जरूरत पडऩे पर जुर्माना की कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Damoh / सड़क पर कचरा फेकने वाले दुकानदारों पर अब कसेगा शिकंजा, होगा स्पॉट फाइन

ट्रेंडिंग वीडियो