scriptMP News : 1 अप्रैल से इस जगह पर शाम के बाद ‘No Entry’, जानिए क्यों लागू हो रहा नया नियम | no entry of heavy vehicles in the border of tiger reserve after sunset in damoh | Patrika News
दमोह

MP News : 1 अप्रैल से इस जगह पर शाम के बाद ‘No Entry’, जानिए क्यों लागू हो रहा नया नियम

Rani Durgavati Tiger Reserve : सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम…

दमोहMar 19, 2024 / 05:45 pm

Nisha Rani

jungle.jpg

Rani Durgavati Tiger Reserve: मध्‍य प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में 1 अप्रैल से सूर्यास्त यानी शाम के बाद वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। ये जगह रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व है जहां पर सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा ।जानकारी के मुताबिक जानवरों की सुरक्षा को लेकर यह नियम बनाया गया है। क्योंकि रात के समय काफी तेज गति से वाहन निकलते है। इस लिए वाहन की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

साथ ही साथ हार्न न बजाने से लेकर किसी भी प्रकार के कचरे जैसे कि प्लास्टिक, बोतल इत्यादि को यहां वहां फेंकने पर मनाई की गई है और अगर किसी भी प्रकार का नियमों का उल्लघंन हुआ तो उस पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी । मुहली रेंजर नीरज विसेन ने बताया कि टाइगर रिजर्व में लगातार टाइगर वा अन्य वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब सड़क पर भी यह दिखाई देने लगे हैं इसलिए ये कदम उठाया जा रहा है। रात के समय केवल इमरजेंसी वाहनों को ही प्रवेश करने की परमीशन दिया जाएगा।

 


वीरांगना टाइगर रिजर्व में अब बाघों के लिए अलग-अलग जगह तैयार किए गए हैं, ताकि वे अपने क्षेत्र में शिकार की खोज में घूम सकें। अब बाघ अकेले ही अपने क्षेत्र में घूमते रहते हैं। कुछ दिनों से झापन और मुहली के बीच बाघों को मुख्य मार्ग पार करते हुए देखा गया है। इससे खतरा हो सकता है, खासकर रात के समय मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों के लिए। इस परिस्थिति को देखते हुए रानीदुर्गावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी रात के समय यहां पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रहे हैं।

 

 


टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी इसे लागू करने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे है। अब तक वाहनों की प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, और जो वाहन टाइगर रिजर्व की सीमा से गुजर रहे हैं, उनके ड्राइवरों को वनकर्मी पंपलेट और जानकारी देकर नियमों के बारे में बता रहे हैं। वाहन चालकों को यह सलाह दी जा रही है कि वे सामग्री सड़क पर न छोड़ें, क्योंकि इससे बंदर उन्हें खाने आते हैं और इसके कारण दूसरे वाहन उनसे टक्कर मार सकते हैं। इसके कारण कई जानवरों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Damoh / MP News : 1 अप्रैल से इस जगह पर शाम के बाद ‘No Entry’, जानिए क्यों लागू हो रहा नया नियम

ट्रेंडिंग वीडियो