पुलिस ने यह कार्रवाई नशा मुक्ति की पहल पर काम कर रहे भगवती मानव कल्याण संगठन की सूचना पर की थी। भगवती मानव कल्याण संगठन को देर रात एक ख़ुफ़िया खबर मिली थी कि हटा मार्ग से एक कार दमोह में बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रही है।
यह भी पढ़े – एमपी में रेत माफियाओं का आतंक, लाठी-डंडों के जोर पर पुलिस से छुड़ा ले गए ट्रेक्टर बैरिकेड्स तोड़कर भागा आरोपी
संगठन ने ये सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत इसपर एक्शन लेते हुए बताए मार्ग पर बैरिकेड्स लगा दिए। पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाए जाने के बाद एक कार बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ी। पुलिस ने कार का पीछा किया। कार बड़ी देवी रेलवे फाटक के पास पहुंची लेकिन फाटक बंद होने के कारण कार रुक गई। कोई रास्ता न बचता देख ड्राइवर ने कार से उतरकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत दबोच लिया। पुलिस ने ड्राइवर और कार को हिरासत में लिया और देहात पुलिस थाना लेकर गए।
एमपी में बड़े कथावाचक ने साधा निशाना, बोले- ‘ज्यादातर मूर्ख लोग ही राजनीति में आते हैं’ कार में मिली 2 लाख रूपए की शराब
पुलिस ने थाने पहुंचकर जब कार की तलाशी ली तो उन्हें 40 अवैध शराब की पेटियां मिली जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और आरोपी कार ड्राइवर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया है।