इंजन से लिपटा था अजगर
अजगर पास में खड़ी जीप में घुस गया। जिसके बाद काफी तलाश के बाद जब जीप का बोनट खोला गया तो वह इंजन से लिपटा हुआ था। इसके बाद सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया। फिर कहीं जाकर अजगर हाथ आया।
MP News: एमपी के दमोह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 10 फीट से अधिक लंबा अजगर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
दमोह•Sep 27, 2024 / 01:31 pm•
Himanshu Singh
Hindi News / Damoh / जीप में बैठा था 10 फीट लंबा अजगर, बोनट खोलते ही हुआ कुछ ऐसा…