दमोह

जिला अस्पताल में हुआ पहला जटिल ईएनटी ऑपरेशन

अब नाक, कान व गला से संबंधित मरीजों को मिलेगा लाभ

दमोहOct 16, 2019 / 10:50 pm

Sanket Shrivastava

First complex ENT operation done in Damoh District Hospital

दमोह. जिला अस्पताल में नाक, कान व गला से संबंधित जटिल बीमारियों के ऑपरेशन भी होने लगे हैं। बुधवार को ऐसा ही एक सफल ऑपरेशन किया गया।
बताया गया है कि समनापुर के हेमराज रजक के कान में असहनीय दर्द होता था। जिला अस्पताल में डॉ. विशाल शुक्ला ने उसका परीक्षण किया। उन्होंने पाया कि मरीज के कान की नस में एक शिष्ट बन रही थी, जिससे उसे दर्द के साथ मवाद भी आ रहा था।
वह इसके लिए परेशान था। डेढ़ माह पहले अस्पताल में पदस्थ हुए ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शुक्ला ने ऑपरेशन के लिए भर्ती कर लिया। बुधवार को उन्होंने हेमराज का सफल ऑपरेशन किया। डॉ शुक्ला ने बताया कि ऑपरेशन जटिल था, लेकिन उनके मन में यह दृढ़ संकल्प था कि अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का 100 फीसदी इस्तेमाल किया जाए।
जिला अस्पताल के इतिहास में कान का यह पहला ऑपरेशन है। जिससे यह उम्मीद बनी है कि अब लोगों को दमोह से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब जिला अस्पताल में ईएनटी डॉक्टरों की संख्या दो हो गई है, यहां पहले से डॉ. सुधीर आर्य पदस्थ थे, अब डॉ. शुक्ला के आने से मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा।
कई महीनों से परेशान था मरीज
डॉ. विशाल शुक्ला ने पत्रिका को बताया कि मरीज के कान में शिष्ट बन गई थी, वह कई महीनों से निजी डॉक्टरों से इलाज करा रहा था, जिन्होंने इसे लाइलाज बताकर अपने हाथ खड़े कर दिए थे। यदि ऑपरेशन नहीं होता तो उसका पूरा मुंह सूज जाता, पलके लटक सकती थी, कई परेशानियां बढ़ जाती। गंभीरता को देखते हुए स्टडी कर निर्णय लिया कि अस्पताल में ही ऑपरेशन हो सकता है, जिसका नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया है, जो सफल हुआ है। 10 लाख का प्रपोजल भेजा

Hindi News / Damoh / जिला अस्पताल में हुआ पहला जटिल ईएनटी ऑपरेशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.