इस समय वीडीटीआर में ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था वीडीटीआर में सुरक्षा के इंतजामों की बात करें, तो वर्तमान में यहां 35 वॉच टॉवर हैं। जिन पर चढ़कर ऊपर से जंगल पर नजर रखी जा रही है। करीब 40 पेट्रोलिंग कैंप हैं और करीब 300 सुरक्षा कर्मी हैं। जो इन 40 कैंप्स में तैनात हैं। ये कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी बदल.बदल कर निगरानी करते हैं। 400 से ज्यादा ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा कुछ वायरलेस स्टेशन भी हैं।
नए वॉच टॉवर, वायरलेस स्टेशन, पेट्रोलिंग कैंप भी बनेंगे मौजूदा समय में वीडीटीआर में सुरक्षा इंतजाम नौरादेही अभयारण्य के समय के हैं और ये अधिकांश रूप से नौरादेही वन मंडल तक सीमित हैं। हालांकि प्रबंधन ने खास प्लान बनाया है। जिसमें वॉच टॉवर 35 से दोगुने कर 70 तक ले जाने, पेट्रोलिंग कैंपों की संख्या बढ़ाने और नए वायरलेस स्टेशन स्थापित करने की योजना है। प्रबंधन की मानें, तो दमोह वन मंडल में भी 3 से 4 नए वायरलेस स्टेशन बनाए की योजना है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
इंतजार खत्म0, दमोह का एरिया जल्द होगा हैंडओवर वीडीटीआर में शामिल दमोह वन मंडल का 23.97 वर्ग किमी का हिस्सा अब तक हैंडओवर नहीं हो सका। हालांकि अब यह इंतजार भी खत्म होने वाला है। दरअसल, अगले सप्ताह वीडीटीआर प्रबंधन और दमोह वन मंडल के अधिकारियों की बैठक है। जिसमें दमोह वन मंडल के अधिकारी वीडीटीआर प्रबंधन को दमोह का एरिया हैंडओवर करेंगे। यह कार्य अगले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है।
वर्जन
नौरादेही वन मंडल में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है। हमारी टीम लगातार चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है। हालांकि दमोह वन मंडल में सुरक्षा को लेकर हमारी चिंताएं हैं, लेकिन अगले सप्ताह तक दमोह वन मंडल का वीडीटीआर में शामिल हिस्सा हैंडओवर हो जाएगा। जल्द ही वहां भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाएंगे।
एए अंसारी, डिप्टी डायरेक्टर दुर्गावती टाइगर रिजर्व