scriptकांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में विधायक के पति और देवर सहित 25 को उम्रकैद | Congress leader Devendra Chaurasia murder case murderer and 25 sentenced to life imprisonment Verdict after six years | Patrika News
दमोह

कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में विधायक के पति और देवर सहित 25 को उम्रकैद

Congress leader Devendra Chaurasia murder case: मॉब लिंचिंग… पूर्व विधायक रामबाई के पतिदेवर; जनपद अध्यक्ष हत्यारे, 25 को उम्र कैद

दमोहDec 01, 2024 / 11:53 am

Sanjana Kumar

MP News
Congress leader Devendra Chaurasia murder case: अपर सत्र न्यायालय ने मॉब लिंचिंग व हत्या में पूर्व विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति, देवर, भतीजे और वर्तमान जनपद पंचायत अध्यक्ष हटा सहित 25 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले की सुनवाई न्यायाधीश सुनील कुमार कौशिक ने की। सहायक अभियोजक दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि 15 मार्च 2019 को पटेरा रोड स्थित प्लांट में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया व उनके बेटे सोमेश पर प्राणघातक हमले किए थे। इसमें देवेन्द्र की इलाज के दौरान जबलपुर में मौत हो गई थी।
मृतक के भाई महेश चौरसिया की शिकायत पर पुलिस ने 28 लोगों पर मामला दर्ज किया। हाई प्रोफाइल मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी आरोपियों की जमानत खारिज हो चुकी थी। न्यायालय ने आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सजा सुनाई। प्रकरण में आरोपी त्रिलोक सिंह अब भी फरार है।

Hindi News / Damoh / कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में विधायक के पति और देवर सहित 25 को उम्रकैद

ट्रेंडिंग वीडियो