15 जुलाई 2020 को आयोजित सम्मान समारोह में देशभर से आमंत्रित की गई 52 प्रविष्टियों के आधार पर चयनित पुस्तकों में से कुल 30 पुस्तकों का चयन किया गया। तारिका विचार मंच के प्रयागराज के संयोजक डॉ भगवत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष प्रविष्टियों में से 30 पुस्तकें चयनित की गई हैंए इनमें एमपी दमोह के लघुकथा कार ओजेन्द्र तिवारी को उनकी कृति काश के लिए चंद्रधर शर्मा गुलेरी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया । प्रयागराज से ओजेन्द्र तिवारी को प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर दमोह के साहित्यकारों डॉ रघुनंदन चिले, अमर सिंह राजपूत, पीएस परिहार, रामकुमार तिवारी, प्रेमलता नीलम, पुष्पा चिले, मनोरमा रत्ले और आनंद जैन आदि ने हर्ष जाहिर किया है।