script‘मुन्ना भाई’ फिल्म की तरह दोस्त का एग्जाम दे रह था युवक, छोटी सी चूक करके पकड़ाया | Boy caught giving College Exam in the name of his friend | Patrika News
दमोह

‘मुन्ना भाई’ फिल्म की तरह दोस्त का एग्जाम दे रह था युवक, छोटी सी चूक करके पकड़ाया

College Exam: दमोह के पीजी कॉलेज में दोस्त की जगह एलएलबी 3rd सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए दूसरा युवक पहुंच गया और सर्चिंग टीम द्वारा मां का नाम पूछने पर पकड़ा गया।

दमोहDec 20, 2024 / 12:25 pm

Akash Dewani

College Exam
College Exam: फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का एक सीन तो सभी को याद होगा जहां, संजय दत्त की किरदार की जगह कोई दूसरा व्यक्ति उसकी परीक्षा लिखने के लिए मेडिकल कॉलेज जाता है। मध्य प्रदेश के दमोह में ऐसा ही एक ‘मुन्ना भाई’ का दोस्त पकड़ में आया है।
यहां पीजी कॉलेज में एलएलबी 3rd सेमेस्टर की अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में एक युवक खुद को विपुल सिंघई बताकर परीक्षा लिखा रहा था। सर्चिंग ड्यूटी में लगे शिक्षक को जब युवक पर शक हुआ तो उन्होंने केंद्र अध्यक्ष को बुलाया। केंद्र अध्यक्ष ने युवक से ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब न देने के बाद उसकी असलियत सामने आई। युवक और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
यह भी पढ़ें
झांसी-आगरा रूट पर चल रहा काम, ये 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

ऐसे धराया युवक

दरअसल, कॉलेज में परीक्षा के दौरान प्रोफेसर हरप्रीत कौर को परीक्षा हॉल में बैठा एक छात्र संदिग्ध लगा। शक होने पर उन्होंने बगल वाले कमरे से सर्चिंग ड्यूटी कर रहे धर्मेंद्र राय को बुलाया। सर्चिंग टीम ने उसका और उसके पिता का नाम पुछा। उसने बताया कि उसका नाम विपुल सिंघई है और चालाकी से एडमिट कार्ड में देखकर पिता का नाम बता दिया।
हालांकि, जब उससे मां का नाम पुछा गया तब वह जवाब नहीं दे पाया और पकड़ा गया। पकड़ाने के बाद भी जब उसने अपना मुंह नहीं खोला तब उसे पुलिस डर दिखाया गया। पुलिस के डर से उसने सब बता दिया। उसने बताया कि उसका नाम हिमांशु नेमा है और वह अपने दोस्त विपुल सिंघई के नाम पर परीक्षा दे रहा है।
यह भी पढ़ें
बातचीत बेअसर, आमरण अनशन पर बैठे दो MPPSC अभ्यर्थी, प्रदर्शन जारी

3 साल से फेल हो रहा था दोस्त

पकड़ाने के बाद हिमांशु ने बताया कि उसका दोस्त विपुल 3 साल से अंग्रेजी की परीक्षा में फेल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी अंग्रेजी कमजोर थी। विपुल ने उसे पैसों का लालच देकर उसकी जगह अंग्रज़ी की परीक्षा में बैठने के लिए कहा क्योंकि उसकी अंग्रेजी काफी अच्छी थी।
यह भी पढ़ें
MP Winter Session LIVE : विधानसभा में शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, नेता प्रतिपक्ष ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन

दोनों दोस्तों पर हुई एफआईआर

केंद्र अध्यक्ष हरप्रीत कौर ने हिमांशु नेमा को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हिमांशु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विपुल सिंघई को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके नाम से हिमांशु परीक्षा देने पंहुचा था। इस मामले में एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी का कहना है कि दोनों आरोपी युवकों पर धोखाधड़ी सही अन्य धाराएं लगाकर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Damoh / ‘मुन्ना भाई’ फिल्म की तरह दोस्त का एग्जाम दे रह था युवक, छोटी सी चूक करके पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो