मामला डबरा के भितरवार थाना इलाके का है जहां रहने वाले एक शख्स ने बीती शाम पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि आशा रावत नाम की जिस महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है उसका रानू रावत नाम के शख्स से प्रेम संबंध चल रहा था। इस आधार पर पुलिस ने रानू को पकड़कर पूछताछ की तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई।
खून की होली : पति ने पत्नी को मारी गोली, दोस्त को फोन कर बोला- मार डाला
प्रेमी रानू रावत ने पुलिस को बताया कि वो और आशा रावत सुसाइड करने के इरादे से जंगल में गए थे। जहां तय हुआ कि आशा पहले फांसी लगाएगी और फिर वो। कुछ ही देर बाद आशा फांसी के फंदे पर झूल गई लेकिन आशा को मरता देख वो बुरी तरह डर गया। मौत का खौफ मोहब्बत पर भारी पड़ा और वो आत्महत्या का फैसला छोड़ वापस घर लौट पड़ा। पुलिस ने प्रेमी रानू के बताए हुए स्थान से आशा का शव बरामद कर लिया है। पुलिस फिलहाल प्रेमी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आशंका है कि प्रेमी झूठ बोल रहा हो और उसने ही प्रेमिका की हत्या की हो।
देखें वीडियो- क्रेटा से आए और फॉर्च्यूनर चुरा ले गए चोर