scriptयमन के शख्स को तीन ईरानी लोगों ने भारत में लूटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार | Yemen citizen got robbed by three Iranian robbers in India | Patrika News
क्राइम

यमन के शख्स को तीन ईरानी लोगों ने भारत में लूटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Robbery: देश में हाल ही में लूटपाट का एक अजब मामला सामने आया है। ईरान के तीन लोगों ने यमन के एक शख्स को भारत में लूट लिया, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। पुलिस ने इन तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Apr 11, 2023 / 11:55 am

Tanay Mishra

iranians_who_robbed_yemen_citizen_got_arrested.jpg

Iranians who robbed Yemen citizen got arrested by Gurugram Police

देश में लूटपाट के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पर हाल ही में लूटपाट का एक अजब मामला सामने आया है। 3 विदेशियों ने एक अन्य विदेशी को देश में लूट लिया। यह वारदात यमन के शख्स के साथ हुई, जो भारत में अपना इलाज कराने आया था। उसे तीन ईरानी लोगों ने लूट लिया है। दरअसल मोहम्मद अश्क अब्दुल अजीज़ नाम का एक शख्स, जो यमन के नागरिक है, दिल्ली में अपना इलाज कराने आया था। पर 3 लोगों ने पुलिस बनकर मोहम्मद की तलाशी ली। इसके बाद उन तीनों लोगों ने मोहम्मद के पास से 4,300 अमरीकी डॉलर्स और इसका पासपोर्ट उससे छीन लिया।


तीनों लोग हुए गिरफ्तार

लूटपाट की इस वारदात के बात मोहम्मद ने दिल्ली के सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। यह वारदात इसी साल 15 जनवरी को घटित हुई। मोहम्मद के एफआईआर दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाही शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इन तीनों लोगों को गुरुग्राम पुलिस ले आई और इन्हें गिरफ्तार कर लिया। । इस बात की पुष्टि गुरुग्राम पुलिस के एसपी प्रीतपाल सिंह ने भी की।


वारदात को अंजाम देने की बात कबूली

गुरुग्राम पुलिस के एसपी प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों ने यमन के नागरिक मोहम्मद से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। इसके साथ ही इन्होंने 2 और वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। इनमें से एक वारदात को दिल्ली में और दो को गुरुग्राम में अंजाम दिया गया। तीनों नकली पुलिस बनकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। इस बात की जानकारी प्रीतपाल सिंह ने 10 अप्रैल को दी।

यह भी पढ़ें

दिल्ली के एक खेत में मिले कई हैंड ग्रेनेड; पुलिस अलर्ट, कुछ लोगों को लिया हिरासत में

तीनों निकले ईरानी शख्स

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले तीनों व्यक्ति ईरानी हैं। इनके नाम अब्दुल सलाम, मराम्मद हुसैन पीरफलक और हुसैन रेज़ाइफार्द हैं। इनके पास से 5,000 अमरीकी डॉलर्स और इनका पासपोर्ट जब्त किया गया है। फिलहाल तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।


यह भी पढ़ें

राहुल गांधी विदेश में कौनसे अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन से मिलते हैं? गुलाम नबी आज़ाद के दावे पर बीजेपी के सवाल

Hindi News / Crime / यमन के शख्स को तीन ईरानी लोगों ने भारत में लूटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो