तीनों लोग हुए गिरफ्तार
लूटपाट की इस वारदात के बात मोहम्मद ने दिल्ली के सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। यह वारदात इसी साल 15 जनवरी को घटित हुई। मोहम्मद के एफआईआर दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाही शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इन तीनों लोगों को गुरुग्राम पुलिस ले आई और इन्हें गिरफ्तार कर लिया। । इस बात की पुष्टि गुरुग्राम पुलिस के एसपी प्रीतपाल सिंह ने भी की।
वारदात को अंजाम देने की बात कबूली
गुरुग्राम पुलिस के एसपी प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों ने यमन के नागरिक मोहम्मद से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। इसके साथ ही इन्होंने 2 और वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। इनमें से एक वारदात को दिल्ली में और दो को गुरुग्राम में अंजाम दिया गया। तीनों नकली पुलिस बनकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। इस बात की जानकारी प्रीतपाल सिंह ने 10 अप्रैल को दी।
दिल्ली के एक खेत में मिले कई हैंड ग्रेनेड; पुलिस अलर्ट, कुछ लोगों को लिया हिरासत में
तीनों निकले ईरानी शख्सपुलिस की पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले तीनों व्यक्ति ईरानी हैं। इनके नाम अब्दुल सलाम, मराम्मद हुसैन पीरफलक और हुसैन रेज़ाइफार्द हैं। इनके पास से 5,000 अमरीकी डॉलर्स और इनका पासपोर्ट जब्त किया गया है। फिलहाल तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।