scriptपश्चिम बंगाल: BJP की विजय रैली पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया बम से हमला | West Bengal: TMC workers bomb attacked on BJP Vijay Rally in Birbhoom | Patrika News
क्राइम

पश्चिम बंगाल: BJP की विजय रैली पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया बम से हमला

भाजपा की विजय रैली पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बोला हमला
इस हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल
तनाव के मद्देनजर नादिया में पुलिस बल तैनात

May 28, 2019 / 01:12 pm

Dhirendra

birbhoom

पश्चिम बंगाल: BJP की विजय रैली पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया बमों से हमला

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव समाप्‍त होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बीरभूम में पार्टी की विजय रैली पर बमों से हमला करने का आरोप लगाया है। हमले की घटना बीरभूम के लोकपुर कॉलेज के पास की है।
https://twitter.com/ANI/status/1133224667571875840?ref_src=twsrc%5Etfw
भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को जब भाजपा की विजय रैली टीएमसी पार्टी ऑफिस के सामने से गुजर रही थी तभी उनके समर्थकों ने भाजपा रैली पर बम फेंका। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। नादिया में तनाव को देखते हुए स्‍थानीय प्रशासन ने पुलिस बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
झारखंड: सरायकेला IED विस्फोट में 11 सुरक्षाकर्मी घायल, नक्‍सलियों पर शक

24 मई को हुई थी संतु घोष की हत्‍या

बता दें कि 24 मई को नादिया चकदाह में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए संतु घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप भी भाजपा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया था।
कर्नाटक क्राइसिस: इस बार कांग्रेस के हनुमान डीके शिवकुमार ने झाड़ा पल्‍ला, कहा- ‘मैं कुछ नहीं जानता’

खेलें पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

Hindi News / Crime / पश्चिम बंगाल: BJP की विजय रैली पर TMC कार्यकर्ताओं ने किया बम से हमला

ट्रेंडिंग वीडियो