scriptश्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, बड़ा खुलासा संभव! | Wanted Terrorist of Jaish-e-Mohammed arrested from shrinagar | Patrika News
क्राइम

श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, बड़ा खुलासा संभव!

राष्ट्रीय राजधानी से जैश का वांछित आतंकवादी गिरफ्तार।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार।
आतंकी फैयाज अहमद के सिर पर 2 लाख रुपए का इनाम।

Apr 01, 2019 / 01:37 pm

Mohit sharma

Jaish-e-Mohammed

दिल्ली से 2 लाख इनामी जैश आतंकी फैयाज अहमद गिरफ्तार, बड़ा खुलासा संभव!

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी का नाम फैयाज अहमद लोन बताया जा रहा है। स्पेशल सेल की सूचना पर जैश के सदस्य फैयाज अहमद लोन को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जैश आतंकी फैयाज के सिर पर 2 लाख रुपए का इनाम रखा था। इसके साथ ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे। पुलिस जानकारी के अनुसार वह 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस के हाथ यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

जैश-ए-मोहम्मद एक खूंखार आतंकी संगठन

आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद एक खूंखार आतंकी संगठन है। जैश ने ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैश सरगना मसूद अजहर ने ली थी। इस आतंकी हमले में जैश के आतंकी आदिल डार ने विस्फोटक से भरी एक कार को जवानों के काफिले से टकरा दिया था। तेज धमाके के साथ हुए इस विस्फोट से पूरी घाटी दहल उठी थी।

यह खबर भी पढ़ें— प्रियंका ने सुनी किसानों की समस्याएं, वीडियो ट्विट कर पूछा- सुन रहे हैं, प्रधानमंत्री जी?

चीन ने किया बचाव

हालांकि पी-7 देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को इंटरनैशनल आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव लेकर आए थे, जो भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही थी। लेकिन चीन ने ऐन मौके पर वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर मसूद अजहर का एक फिर बचाव किया।

 

Hindi News / Crime / श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार, बड़ा खुलासा संभव!

ट्रेंडिंग वीडियो