सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार शर्मा ने अपनी पत्नी विनीता सिरोही के माध्यम से दाखिल कराई है, जिसमें उसने जान के खतरे की आशंका जताई है। याचिका में कहा गया कि केके शर्मा को अवैध तरीके से मारा जा सकता है। केके शर्मा को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है कि उसने बिकरू गांव में विकास दुबे को पुलिस रेड की सूचना दी थी। जिसके जवाब में शर्मा ने कहा कि चौबेपुर थाना इंचार्ज विनय तिवारी ने उसको फोन कर थाने में रहने के निर्देश दिए थे।
आपको बता दें कि विकास दुबे को पुलिस रेड की सूचना देने और पुलिस टीम की जान जोखिम में डालने के आरोप में चौबेपुर के थाना इंचार्ज विनय तिवारी और सब इंस्पेक्टर केके शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में पूरे चौबेपुर थाने की विकास दुबे के साथ मिलीभगत की आशंका जताई गई है, जिसके चलते अब तक 68 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया जा चुका है। इसके साथ ही अभी कई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने की संभावना है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि बिल्हौर सर्किल के चौबेपुर, शिवराजपुर, बिल्हौर, ककवन थाने और कानपुर देहात के शिवली थाने के करीब 200 पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं।