सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को ऋषभ अपार्टमेंट जबड़ापारा सरकंडा निवासी ईश्वर लाल भारती ने एसीबी इकाई
बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ ,पेंशन व ग्रेज्युटी राशि का बिल निकालने के एवज में उससे 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।
बीस हजार रुपए देने के बाद भी बिल के एवज में 10 हजार रुपए और मांग रहे हैं। एसीबी ने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई। एसीबी ने कार्रवाई स्वरूप रणनीति तैयार की। शिकायतकर्ता ने आरोपियों से बार्गनिंग कर 8 हजार रुपए देने कहा। शुक्रवार को रुपए लेकर प्रार्थी को आरोपी प्राचार्य के घर भेजा गया। इसी बीच रुपए लेते हुए एसीबी की टीम ने मुय आरोपी मेहर और उसके सहयोगी बाबू हनी शर्मा कोमौके वपर पकड़ लिया। एसीबी ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
सरगुजा में टीचर की शिकायत पर एक्शन
पहले केस में
सरगुजा जिले के सीतापुर में BEO ऑफिस में दबिश दी गई। BEO मिथलेश सिंह सेंगर सहित ऑफिस के बाबू और एक टीचर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई एक शिक्षक की शिकायत पर की गई है।
ACB टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर ब्लॉक के एक टीचर चमर साय पैकरा गर्ल्स मिडिल स्कूल बोदा, बतौली में पदस्थ थे। उनका तबादला जशपुर जिले में बागबहरा मिडिल स्कूल में हुआ है।
इस मामले कि मुझे आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है। इस संज्ञान लिया जाएगा। – सीके धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी