एनआईए ने पाकिस्तानी नागरिक और लश्कर के आतंकवादी अबू दुजाना, जम्मू
कश्मीर निवासी और लश्कर आतंकवादी आदिल शेर गुजरी उर्फ अबू बकर तथा जम्मू कश्मीर के
ही निवासी तथा हिजबुल आतंकवादी मोइन काचरू उर्फ अल्ताफ डार पर 8-8 लाख रूपए के ईनाम
की घोषणा की है।
इसके अलावा उसने जम्मू कश्मीर निवासी और लश्कर आतंकवादी माजिद जरगर
उर्फ तल्ला, जम्मू कश्मीर के ही लश्कर आतंकवादी मंजूर अहमद बट्ट तथा वहीं के निवासी
और लश्कर आतंकवादी आशिक हुसैन बट्ट उर्फ ओबेदा के बारे में सुराग देने वालों को 5-5
लाख रूपए के ईनाम की घोषणा की है।
जांच एजेन्सी ने कहा है कि इनके बारे में सूचना
देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत 5 अगस्त को किए गए इस हमले
में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।