scriptअसम : AQIS और ABT से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त | Two suspected terrorists belonging to AQIS and ABT arrested in Assam | Patrika News
क्राइम

असम : AQIS और ABT से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त

असम पुलिस ने आतंकी संगठन अल कायदा (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े 2 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दो संदिग्ध आतंकवादियों को कल रात गोलपारा जिले से पकड़ा है। पकड़े गए इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

Aug 21, 2022 / 11:10 am

Shaitan Prajapat

terrorists

terrorists

असम पुलिस ने आतंक विरोधी गतिविधियों पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। असम पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठन आतंकी संगठन अल कायदा (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े हुए है। पकड़े गए लोगों के पास से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ये आतंकी इसी बिल्डिंग में पनाह ले रहे थे। इनके लिंक का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। पश्चिम बंगाल में भी स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंक के एक बड़े मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया था।

गोलपारा जिले से किया गिरफ्तार
असम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के बारे में रविवार सुबह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन अल कायदा (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने कल रात गोलपारा जिले में गिरफ्तार किया। पकड़े गए इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि इनके साथ में कौन कौन और उनकी क्या योजना है।

यह भी पढ़ें

असम में दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 8 दशहतगर्द गिरफ्तार



https://twitter.com/ANI/status/1561203795886886913?ref_src=twsrc%5Etfw

भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त
गोलपारा के एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने कहा कि गिरफ्तार आतंकियों का AQIS/ABT के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधा संबंध है। उनके घर की तलाशी से अल-कायदा, जिहादी तत्वों, पोस्टर और अन्य दस्तावेजों से संबंधित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री के साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड जब्त की गई।

https://twitter.com/ANI/status/1561216344234033152?ref_src=twsrc%5Etfw

बंगाल में भी आतंकी मॉड्यूल का फंडाफोड़
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में भी स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंक के एक बड़े मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया। एसटीएफ ने अल-कायदा के भारतीय महाद्वीप धड़े से जुड़े दो संदिग्ध दशहतगर्द को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान अब्दुर राकिब सरकार एवं काजी अहसान उल्लाह के रूप में की गई है। अधिकारियों ने इनके पास से भड़काऊ एवं उकसाने वाले दस्तावेज बरामद किए गए थे। जिनकी जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

असम में भी यूपी की तरह दिखा एक्शन, आतंकी मुफ्ती के मदरसे पर चला बुलडोजर



बीते महीने किए थे 8 दशहतगर्द गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते महीने के अंतिम में असम पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अलकायदा और असम आतंकी संगठन से जुड़े 11 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद 8 लोगों को आतंकी साजिशों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Crime / असम : AQIS और ABT से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो