गोलपारा जिले से किया गिरफ्तार
असम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के बारे में रविवार सुबह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन अल कायदा (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने कल रात गोलपारा जिले में गिरफ्तार किया। पकड़े गए इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि इनके साथ में कौन कौन और उनकी क्या योजना है।
असम में दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 8 दशहतगर्द गिरफ्तार
भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त
गोलपारा के एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने कहा कि गिरफ्तार आतंकियों का AQIS/ABT के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधा संबंध है। उनके घर की तलाशी से अल-कायदा, जिहादी तत्वों, पोस्टर और अन्य दस्तावेजों से संबंधित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री के साथ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड जब्त की गई।
बंगाल में भी आतंकी मॉड्यूल का फंडाफोड़
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में भी स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंक के एक बड़े मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया। एसटीएफ ने अल-कायदा के भारतीय महाद्वीप धड़े से जुड़े दो संदिग्ध दशहतगर्द को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान अब्दुर राकिब सरकार एवं काजी अहसान उल्लाह के रूप में की गई है। अधिकारियों ने इनके पास से भड़काऊ एवं उकसाने वाले दस्तावेज बरामद किए गए थे। जिनकी जांच की जा रही है।
असम में भी यूपी की तरह दिखा एक्शन, आतंकी मुफ्ती के मदरसे पर चला बुलडोजर
बीते महीने किए थे 8 दशहतगर्द गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते महीने के अंतिम में असम पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अलकायदा और असम आतंकी संगठन से जुड़े 11 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद 8 लोगों को आतंकी साजिशों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।