शव ससुराल के घर के टांके में मिला
पुलिस ने बताया कि सिणधरी रोड निवासी अलका कंवर (22) पत्नी जसवंतसिंह शनिवार दोपहर को घर से गायब हो गई थी। इसके बाद पीहर पक्ष को सूचना मिलने पर उन्होंने अपने स्तर पर ढूंढऩे का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर नहीं मिली। रविवार सुबह महिला का शव ससुराल के घर के टांके में मिला। परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव टांके से बाहर निकाला गया। साथ ही एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।
बेटी की हत्या कर शव को टांके में डाला
महिला थाने में रिपोर्ट पेश कर मृतका के पिता गुलाबसिंह पुत्र नाथूसिंह निवासी विष्णु कॉलोनी बाड़मेर ने बताया कि अलका की शादी को छह माह हुए है, ससुराल पक्ष के लोग दहेज के प्रताडि़त कर रहे थे। सास, ससुर, पति ने मिलकर बेटी की हत्या कर शव को टांके में डाला है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति जसवंतसिंह पुत्र मदनसिंह, सास कमला देवी, ससुर मदनसिंह के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच बाड़मेर वृत्त डिप्टी रमेश शर्मा को सौंपी हैं।