एक हरियाणा तो दूसरा दिल्ली का रहने वाला
मिली जानकारी के अनुसार नॉर्थ दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 28-29 में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोनों बदमाशों को पकड़ा। पुलिस के हत्थे चढ़े लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दोनों बदमाशों की पहचान जतिन और संदीप के रूप में हुई है। संदीप हरियाणा के झज्जर का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि जतिन दिल्ली के हरिदास नगर का रहने वाला है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मामले में आगे की छानबीन जारी है।
पंजाब में हथियार के साथ पकड़ाया था बिश्नोई गैंग का एक बदमाश
मालूम हो कि हाल ही में पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कुख्यात बदमाश को 30 चीनी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार बदमाश के पास से छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुए थे। हथियार के साथ पकड़ाए बदमाश की पहचान राजवीर सिंह उर्फ रवि राजगढ़ के रूप में हुई थी। राजवीर पिछले 13-14 साल से लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के ग्रुप के संपर्क में था।
यह भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 खालिस्तान समर्थक चढ़े हत्थे, बड़े हमले की थे फिराक में