गर्मी के दिनों में आगजनी के मामला ज्यादा सामने आते हैं। जिले में लगातार आगजनी का मामला देखने को मिल रहा है। अगर पिछले दो महीने की बात करे तो 7 से अधिक आगजनी का मामला सामने आया है। आगजनी के ज्यादातर मामले शॉर्ट सर्किट के चलते होते हैं। खेतों खड़ी फसलों में आगजनी ज्यादा देखने को मिला है, लेकिन इस महीने दुकान में आग लगने की दूसरी घटना है। इसी माह के 4 अप्रैल को बिरोड़ा में 3 मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आगजनी की घटना सामने आया था। पोड़ी चौकी प्रभारी त्रिलोक प्रधान ने जानकारी देते बताया कि पोड़ी के धनंजय इलेक्ट्रॉनिक में सुबह 8 बजे गोदाम में लगा, जिसमे गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकान संचालक के शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।