29-30 मार्च की रात की गई रेड(Raid)
बताया जा रहा है कि गोदाम के अंदर अलग-अलग बैग्स, बोरियों और डिब्बों में कैश छिपाकर रखा गया था। आयकर अधिकारियों ने बीते 29-30 मार्च की रात को छापेमारी की है। हालांकि अभी तक इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं की गई है कि ये कैश किस काम के उपयोग में लिया जाना है।
ये भी पढ़ें:- मेजर गोगोई की कोर्ट मार्शल प्रक्रिया पूरी, नहीं होगा प्रमोशन, घटाया जा सकता है पद
द्रमुक नेता से कनेक्शन?
कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ये नकदी द्रमुक नेता के कॉलेज से लाकर गोदाम में छिपाए गए थे। आपको बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग की टीम द्रमुक नेता के यहां भी गई थी, लेकिन वहां वॉरंट के बिना उन्हें छापेमारी करने से रोक दिया गया था। बाद में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वॉरंट के साथ रेड की।