scriptफेमस पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला, घर लौटते वक्त हमलावरों ने मारी गोली | Suspected Man shot Punjabi singer Parmish Verma at in Mohali last night | Patrika News
क्राइम

फेमस पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला, घर लौटते वक्त हमलावरों ने मारी गोली

‘गाल नी कडनी’ और ‘आ ले चक मैं आ गया’ जैसे गानों से परमीश वर्मा इंडस्ट्री में फेमस हुए थे। घर लौटते वक्त उनपर जनलेवा हमला हुआ।

Apr 14, 2018 / 12:22 pm

Kapil Tiwari

Parmish Verma Shot

Parmish Verma Shot

चंडीगढ़। पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर परमीश वर्मा पर जानलेवा हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को मोहाली में परमीश वर्मा को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। उन्हें मोहाली के ही फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि परमीश वर्मा के पैर में गोली लगी है और वो फिलाहल खतरे से बाहर हैं। घटना के वक्त परमीश वर्मा के एक दोस्त भी साथ में थे, जिन्हें गोली लगी है।
घर लौटते वक्त हुआ हमला
‘गाल नी कडनी’ और ‘आ ले चक मैं आ गया’ जैसे फेमस गानों से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा चुके परमीश वर्मा लोकप्रियता की बुलंदियों पर हैं। जानकारी के मुताबिक, शु्क्रवार की रात को मोहाली में परमीश वर्मा के आवास फेस 8, मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया पर उन्हें गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वो घर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
गैंगस्टर दिलप्रीत ने हमले का किया दावा
जानकारी के मुताबिक, परमीश वर्मा पर गैंगस्टर दिलप्रीत ने हमला किया है, जिसके बारे में उसने फेसबुक पर भी जानकारी दी है। दिलप्रीत सिंह दाहान ने फेसबुक पर ये दावा किया है कि परमीश वर्मा पर हमला उसने किया है। दिलप्रीत ने अपनी पोस्ट में कहा है कि इस बार तो परमिश वर्मा बच गए, अगली बार नहीं बचेंगे। अगला हमला पूरी तैयारी से करूंगा और उसे नहीं छोड़ूंगा।
कौन है परमीश वर्मा
परमीश वर्मा पंजाबी इंडस्ट्री के काफी फेमस सिंगर हैं। हालांकि उन्होंने बतौर वीडियो डायरेक्टर इंडस्ट्री में शुरूआत की थी और उन्होंने अपना पहला गाना ‘आ ले चक मैं आ गया’ गाया था जो काफी हिट रहा था। इसके बाद उन्हें ‘गाल नी कडनी’ गाने से अधिक लोकप्रियता मिली थी। परमीश के इस गाने के यूट्यूब पर 118 मिलियन से ज्यादा वियूज हैं। इसके अलावा परमीश वर्मा ‘रॉकी मेंटल’ फिल्म में एक्टिंग भी की है।

Hindi News / Crime / फेमस पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला, घर लौटते वक्त हमलावरों ने मारी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो