बुधवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच ने कहा, हम रफाल सौदे से जुड़ी जानकारियां जिसमें उसकी कीमत, ऑफसेट पार्टनर के चुनाव की प्रक्रिया आदि शामिल हो जानना चाहते हैं। सीजेआई ने कहा कि सीलबंद लिफाफे में यह जानकारी 10 दिन के भीतर कोर्ट में जमा की जाए।
सिन्हा और शौरी की याचिका पर सुनवाई गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी की ओर से दाखिल याचिकाओं सहित इससे जुड़ी अन्य याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। पिछली सुनवाई में शीर्ष कोर्ट ने सरकार से रफाल सौदे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियां पेश करने को कहा था।
कांग्रेस का सीधे प्रधानमंत्री पर हमला बता दें कि फ्रांस और भारत के बीच हुए अत्याधुनिक लड़ाकू विमान रफाल के सौदे को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं। कांग्रेस 58000 करोड़ रुपए के इस सौदे को लेकर सीधे प्रधानमंत्री पर सवाल उठाता रहा है।