मिली जानकारी के मुताबिक, भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल के बेसमेंट में आज सुबह एक युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतक महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
मंगलवार सुबह करीब दस बजे ड्रीम मॉल के बेसमेंट में भरे पानी में एक शव तैरता हुआ दिखा. वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। भांडुप पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद शव को बाहर निकाला।
महिला के शव को मुलुंड जनरल हॉस्पिटल भेजा गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मृत महिला कौन है और उसकी मौत कैसे हुई। मामले की आगे की जांच भांडुप पुलिस कर रही है।
बता दें कि 2021 में कोविड महामारी के दौरान ड्रीम्स मॉल में स्थित सनराइज अस्पताल में भीषण आग लग गई थी। इस आग में 11 लोगों की मौत हुई थी और मॉल जलकर खाक हो गया था। इस घटना के बाद से मॉल बंद है।