आपको बता दें कि साल 2017 में सूरत-भरूच से गुजरात एटीएस ने आबिद और कासम नाम के दो शख्सों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस ने दोनों के वाट्सएप चैट की जांच की, जिसमें आदिल के साथ बातचीत होने की जानकारी मिली थी। ये वही आदिल है जो श्रीलंका में हुए हमले के बाद गिरफ्तर में आया है।
आदिल और गुजरात के दो आईएस एजेंटों के बीच संपर्क की जानकारी उस वक्त पुलिस दाखिल की गई चार्जशीट में भी दी है। पुलिस ने बताया है कि आदिल और सूरत का आबिद एवं भरूच का कासम तीनों आपस में संपर्क में थे। उस समय पुलिस ने दोनों का फोन और लैपटॉप हस्तगत कर लिया था, जिसमें दोनों ने आईएस के श्रीलंका से सक्रिय आदिल नामक एजेंट के साथ चैटिंग करने का साबूत भी मिला था।