scriptशैलजा हत्याकांडः अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखता था हांडा, मेजर अमित का खुलासा | shailja murder case mejor amit reveals Swiss knife in keys of handa | Patrika News
क्राइम

शैलजा हत्याकांडः अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखता था हांडा, मेजर अमित का खुलासा

शैलजा हत्याकांडः अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखता था हांडा, मेजर अमित का खुलासा

Jun 28, 2018 / 12:38 pm

धीरज शर्मा

shailja

शैलजा हत्याकांडः अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखता था हांडा, मेजर अमित का खुलासा

नई दिल्ली। शैलजा मर्डर केस में मेजर निखिल राय हांडा से हो रही पूछताछ रोजना नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन इस केस में अब शैलजा के पति और भारतीय सेना के मेजर अमित द्विवेदी ने भी बड़ा खुलासा किया है। मेजर अमित ने कहा कि शैलजा कभी भी निखिल से शादी नहीं करना चाहती थी, अगर चाहती तो आसानी से कर सकती थी। मेजर अमित ने आशंका जताई कि हत्या वाले दिन निखिल ने जरूर कार में शैलजा के साथ शारीरिक रिश्ता बनाने या उसे छूने की कोशिश की होगी, जिसका विरोध करने पर निखिल ने उसका कत्ल ही कर दिया।
इस कॉल को नहीं उठाती तो आज जिंदा होती मेजर की पत्नी, शैलजा मर्डर केस में पुलिस का अहम खुलासा
शैलजा के पति ने किए ये भी खुलासे
शैलजा के पति मेजर अमित ने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें ये बात याद है कि हांडा अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखा करता था. हालांकि, इसके पीछे की वजह उन्हें नहीं मालूम। वे सिर्फ 6 महीनों से ही हांडा को जानते थे। उन्होंने कहा शैलजा के पति निखिल के लगाव को एक तरफा बताया।

फेसबुक पर हांडा करता पीछा
अभी तक की जांच में सामने आया है कि मेजर निखिल हांडा फेसबुक पर शैलजा का पीछा करता रहा और उसके बाद वह जहां भी जाती थी। वो उसके पीछे हो लेता था, चाहे अस्पताल हो या फिर दूसरी जगह, वो लगातार उसका पीछा करता था।

मेरठ से भी नहीं मिली बड़ी सफलता
दिल्ली पुलिस को फिलहाल मेरठ से भी कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। दरअसल पुलिस की टीम शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में आरोपी मेजर निखिल हांडा को लेकर बुधवार को मेरठ पहुंची। सबसे पहले टीम दौराला थाने पहुंची. वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद पुलिस टीम प्लाजा पर पहुंची. टोल प्लाजा से पुलिस ने वह सीसीटीवी फुटेज जब्त की जिसमें निखिल हांडा की कार दिखाई दे रही है.तकरीबन 1 घंटे रुकने के बाद पुलिस टीम मेरठ छावनी पहुंची। कई घंटों की जांच के बाद पुलिस टीम वापस दिल्ली लौट गई।
दरअसल इस मामले में आरोपी को अदालत में पेश करना है, लेकिन इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस को चाकू बरामद नहीं हुआ जिससे शैलजा की हत्या हुई थी। ऐसा नहीं होता है तो जाहिर तौर पर पुलिस पर तमाम सवाल जरूर खड़े होंगे।

Hindi News / Crime / शैलजा हत्याकांडः अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखता था हांडा, मेजर अमित का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो