शैलजा के पति ने किए ये भी खुलासे
शैलजा के पति मेजर अमित ने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें ये बात याद है कि हांडा अपनी कार की चाबी में स्विस चाकू रखा करता था. हालांकि, इसके पीछे की वजह उन्हें नहीं मालूम। वे सिर्फ 6 महीनों से ही हांडा को जानते थे। उन्होंने कहा शैलजा के पति निखिल के लगाव को एक तरफा बताया।
फेसबुक पर हांडा करता पीछा
अभी तक की जांच में सामने आया है कि मेजर निखिल हांडा फेसबुक पर शैलजा का पीछा करता रहा और उसके बाद वह जहां भी जाती थी। वो उसके पीछे हो लेता था, चाहे अस्पताल हो या फिर दूसरी जगह, वो लगातार उसका पीछा करता था।
मेरठ से भी नहीं मिली बड़ी सफलता
दिल्ली पुलिस को फिलहाल मेरठ से भी कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। दरअसल पुलिस की टीम शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में आरोपी मेजर निखिल हांडा को लेकर बुधवार को मेरठ पहुंची। सबसे पहले टीम दौराला थाने पहुंची. वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद पुलिस टीम प्लाजा पर पहुंची. टोल प्लाजा से पुलिस ने वह सीसीटीवी फुटेज जब्त की जिसमें निखिल हांडा की कार दिखाई दे रही है.तकरीबन 1 घंटे रुकने के बाद पुलिस टीम मेरठ छावनी पहुंची। कई घंटों की जांच के बाद पुलिस टीम वापस दिल्ली लौट गई।