scriptमां के जाने के बाद नाबालिग बेटी से करता था दरिंदगी, सामने आया कलियुगी पिता का काला कारनामा | sexual harassment by father with daughter in rewari | Patrika News
क्राइम

मां के जाने के बाद नाबालिग बेटी से करता था दरिंदगी, सामने आया कलियुगी पिता का काला कारनामा

मां के जाने के बाद नाबालिग बेटी से करता था दरिंदगी, सामने आया कलियुगी पिता का काला कारनामा

Nov 29, 2018 / 11:31 am

धीरज शर्मा

rape

मां के जाने के बाद नाबालिग बेटी से करता था दरिंदगी, सामने आया कलियुगी पिता का काला कारनामा

नई दिल्ली। हरियाणा से दिल दहला देने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां रक्षक की भक्षक बन बैठा। दरअसल एक नाबालिग बच्ची स्कूल में अचानक रो पड़ी। इसके बाद शिक्षिका ने उससे बात की लेकिन जो काला सच सामने आया, उसके बाद सभी के होश उड़ गए। मामला रेवाड़ी का है जहां एक वहसी पिता अपनी ही 11 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दो माह से दुष्कर्म कर रहा था।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों की मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

कक्षा छह में पढ़ने वाली पीड़िता ने पिता के डर से अपनी मां को भी इसकी जानकारी नहीं दी। हालांकि अपनी शिक्षिका को पूरी घटना के बारे में बताया।घटना की जानकारी शिक्षिका ने मां को दी। जिस पर मां ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसे जेल भेज दिया गया।
पिता की ओर से घिनौनी हरकत का विरोध करने पर बेटी को जान से मारने की धमकी देता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। जब पीड़िता की मां किसी कार्य से घर से बाहर चली जाती थी तो आरोपी बेटी के साथ दुष्कर्म करता। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस घटना को अंजाम देने से पहले नशा भी प्रयोग करता था।
देशभर में लगातार युवतियों और महिलाओं के बढ़ती दुष्कर्म और बलात्कार की घटनाओं के बीच हरियाणा से आई ये खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। कलियुगी पिता की इस घिनौनी हरकत का जब मां को पता चला गुस्से में आकर उसने तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस से तरख्वास्त की। मां का ये भी कहना था कि जुर्म की कड़ी से कड़ी सजा आरोपी को दी जाए।

Hindi News / Crime / मां के जाने के बाद नाबालिग बेटी से करता था दरिंदगी, सामने आया कलियुगी पिता का काला कारनामा

ट्रेंडिंग वीडियो