scriptNIA का खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर ‘सुपर कॉप’ बनना चाहते थे सचिन वाजे | Sachin Waje wanted to become a super cop by resolving the Antilia case: NIA | Patrika News
क्राइम

NIA का खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर ‘सुपर कॉप’ बनना चाहते थे सचिन वाजे

खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक इंस्पेक्टर सचिन वाजे की मंशा एक सुपर कॉप बनने की थी

Mar 25, 2021 / 05:45 pm

Mohit sharma

untitled_4.png

नई दिल्ली। मुंबई के एंटीलिया केस और मनसुख केस में गिरफ्तार सचिन वाजे केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने खुलासा किया है कि एंटीलिया केस को सॉल्व कर मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक इंस्पेक्टर सचिन वाजे की मंशा एक सुपर कॉप बनने की थी। एनआईए से जुड़े सूत्रों के अनुसार वाजे ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एंटीलिया के बाहर विस्फोटक इस वजह से लगाए क्योंकि वह एक जांच अधिकारी रूप में इस केस को सफलता पूर्व सॉल्व कर एक एक सुपर कॉप बनना चाहते थे।

Antilia case: सचिन वाजे को 3 अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेजा गया

https://twitter.com/ANI/status/1375051830019850245?ref_src=twsrc%5Etfw

Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद

सचिन वाजे को गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वाजे ने यह बात गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश होने के बाद कही। आपको बता दें कि एंटीलिया केस में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को मनसुख हत्या केस का भी आरोपी माना जा रहा है। मनसुख उस कार के मालिक थे, जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के घर के बार संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी। इस कार में जिलेटिन की कई झड़ पाई गई थीं।

Hindi News / Crime / NIA का खुलासा: एंटीलिया केस को सॉल्व कर ‘सुपर कॉप’ बनना चाहते थे सचिन वाजे

ट्रेंडिंग वीडियो