Antilia case: सचिन वाजे को 3 अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेजा गया
Jammu-Kashmir: CRPF काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, दो जवान शहीद
सचिन वाजे को गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वाजे ने यह बात गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश होने के बाद कही। आपको बता दें कि एंटीलिया केस में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को मनसुख हत्या केस का भी आरोपी माना जा रहा है। मनसुख उस कार के मालिक थे, जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के घर के बार संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी। इस कार में जिलेटिन की कई झड़ पाई गई थीं।