आरपीएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ -निपनिया लोकल ट्रेन रविवार को दोपहर निपनिया जाने के लिए राजनांदगांव स्टेशन पहुंची। ट्रेन के पीछे महिला कोच में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला निवासी महिला वंदना पति मुन्नालाल गजभिए भिलाई जाने अपने परिजनों के साथ ट्रेन में चढऩे की कोशिश कर रही थी। इस दौरान कोच में पहले से मौजूद आरोपी महिलाएं भीड़ की आड़ में प्रार्थी वंदना के सिर को साड़ी के पल्लू ढक कर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया।
आरपीएफ पुलिस ने बताया कि चोरी करने के बाद आरोपी महिला मंगलसूत्र को एक 8 साल की बच्ची को पार्सल कर दिया था। घटना को कोच में मौजूद जवानों ने देख लिया और आरोपी महिलाओं व प्रार्थी को थाना ले कर आए।