पंजाब: सीएम अमरिंदर सिंह ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता, आतंकी घटनाओं को बताया कारण
तैयारियों के बारे में भी जिक्र किया
दरअसल, देश की खुफिया एजेंसियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके जयसवाल 26/11 हमले के बाद से अब तक मुंबई पुलिस द्वारा की गई तैयारियों के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन सालों में पुलिस ने व्यवस्था, अभ्यास, प्रक्रिया, असलहों व ऐसी किसी भी आपात स्थिति से मुकाबला करने के लिए कई सुधारों को अंजाम दिया है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल और खुफिया जानकारियों की साझेदारी को लेकर भी बेहतर माहौल तैयार किया है।
कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी के भाई प्रहलाद, मां के बारे बयान को बताया अमर्यादित
लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद
जयसवाल के अनुसार पाकिस्तान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद के माध्यम से भारत में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की जुगत में रहता है। मुंबई हमले के बाद से ही पाकिस्तान भारत में हमले करने को आतुर है। अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में पुलिस ने अपने सिस्टम्स अपग्रेड किए है। हर तैयारी को परखा व जांचा गया है।