पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम क्रिस्टेल कैंडेलारियो है। महिला लगभग 10 दिनों तक अपनी 16 महीने की बेटी जेलिन को 10 दिनों तक घर में अकेला छोड़कर प्यूर्टो रिको और डेट्रॉइट में छुट्टियां मनाने गई थी। कुयाहोगा काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने ने बताया कि बच्ची के ऊपर हमले के कोई निशान नहीं हैं। हालांकि, मेडिकल परीक्षक ने बताया कि अनदेखी से बच्ची की मौत हुई है।
Crime News: शौहर ने दिया 3 तलाक फिर, घर वालों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, SSP के सामने पीड़िता ने सुनाई आपबीती
पुलिस ने किया गिरफ्तारबता दें कि जब कैंडेलारियो वापस लौटी, तो अपनी बेटी को गंदगी के बीच सना हुआ पाई। गंदे कंबल और मल मूत्र से सनी पड़ी थी। पुलिस ने कैंडेलारियो को 1 मिलियन डॉलर के बांड के साथ जेल में रखा गया है। कैंडेलारियो एक प्राइमरी स्कूल में काम करती है। इसे बर्खास्त कर दिया गया है।