चंडीगढ़ के मोहाली में हुए एमएमएस कांड को लेकर कई खुलासे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जब जांच की गई और आरोपी छात्रा को पकड़ा गया तो एक कॉल ने ही सारे राज उगल दिए। अब इस मामले में तेजी से खुलासे हो रहे हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की डीन स्टूडेंट वेलफेयर रीतू रनौत के मुताबिक, आरोपी छात्रा से जब घटना के बारे में पूछताछ की जा रही थी तो उस वक्त उसके मोबाइल पर लगातार कॉल्स और मैसेज आ रहे थे।
यह भी पढ़ें – Chandigarh University:चंडीगढ़ से पहले अजमेर में हुआ देश का सबसे बड़ा एमएमएस कांड वीडियो का भेजा स्क्रीनशॉट
तब हमने छात्रा से कहा कि वह फोन का स्पीकर ऑन कर बात करे। कॉल करने वाला कोई तीसरा शख्स था। रनौत के मुताबिक, हमने छात्रा से कहा कि वह अपने दोस्त से पूछे कि क्या उसके पास कोई वीडियो है। अगर है तो वो भेज दे। इतना कहते ही छात्रा के दोस्त ने वीडियो का स्क्रीनशॉट भेज दिया।
शिमला से 31 वर्षीय युवक हिरासत में
इस मामले में पुलिस का एक्शन दो राज्यों तक पहुंच गया है। चंडीगढ़ के साथ-साथ पुलिस ने शिमला में एक 31 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। इस तरह एमएमएस कांड की जांच दूसरे राज्यों तक भी पहुंच रही है।
इस मामले का खुलासा भी अचानक ही हुआ। दरअसल कुछ लड़कियों ने आरोपी छात्रा को बाथरूम के दरवाजे के नीचे से वीडियो बनाते हुए देख लिया था।
उन्होंने इस मामले में वार्डन को शिकायत की। पूछताछ में छात्रा ने माना कि उसने कुछ वीडियो बनाए हैं। यही नहीं उन्हें कुछ लोगों को भेजने की बात भी कुबूल की।
यह भी पढ़ें – Chandigarh MMS कांड: SIT करेगी जांच- 6 दिन यूनिवर्सिटी बंद, अब तक 3 गिरफ्तार, छात्राओं को आ रहे हैं धमकी भरे फोन, जानिए 10 बड़ी बातें