scriptMohali MMS Leak: एक कॉल से खुला था चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड का राज, एक्शन में दो राज्यों की पुलिस | Mohali MMS Leak Chandigarh University How Video Emerged And Reveal All Updates | Patrika News
क्राइम

Mohali MMS Leak: एक कॉल से खुला था चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड का राज, एक्शन में दो राज्यों की पुलिस

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुए एमएमएस कांड से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार देर रात से ही इस मामले की चर्चाएं हैं और बवाल इस कदर बढ़ गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक दो नहीं बल्कि 6 दिन के लिए विश्वविद्यालय को ही बंद करने का फैसला लिया है। इस मामले की आंच दो राज्यों तक पहुंच चुकी है।

Sep 19, 2022 / 11:22 am

धीरज शर्मा

Mohali MMS Leak Chandigarh University How Video Emerged And Reveal All Updates

Mohali MMS Leak Chandigarh University How Video Emerged And Reveal All Updates

पंजाब के मोहाली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के एमएमएस लीक से देशभर में गुस्सा है। इस एमएमएस कांड सभी को हिला कर रख दिया है। लड़कियों के नहाते हुए कथित वीडियो को लेकर यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि इसको लेकर लगातार पुलिस का एक्शन जारी है। यूनिवर्सिटी ने बढ़ते तनाव के बीच 6 दिन तक बंद का ऐलान भी कर दिया है। वहीं कई स्टूडेंट्स इस कांड के बाद यूनिवर्सिटी छोड़कर भी जाने लगे हैं। आइए जानते हैं, इस पूरे तनाव की असली वजह क्या है और आखिर आखिर ये मामला क्या है, ऐसा क्या हुआ जिसको लेकर इतना बवाल मचा हुआ है।
एक कॉल ने उगल दिए सारे राज
चंडीगढ़ के मोहाली में हुए एमएमएस कांड को लेकर कई खुलासे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जब जांच की गई और आरोपी छात्रा को पकड़ा गया तो एक कॉल ने ही सारे राज उगल दिए। अब इस मामले में तेजी से खुलासे हो रहे हैं।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की डीन स्टूडेंट वेलफेयर रीतू रनौत के मुताबिक, आरोपी छात्रा से जब घटना के बारे में पूछताछ की जा रही थी तो उस वक्त उसके मोबाइल पर लगातार कॉल्स और मैसेज आ रहे थे।

यह भी पढ़ें – Chandigarh University:चंडीगढ़ से पहले अजमेर में हुआ देश का सबसे बड़ा एमएमएस कांड

वीडियो का भेजा स्क्रीनशॉट
तब हमने छात्रा से कहा कि वह फोन का स्पीकर ऑन कर बात करे। कॉल करने वाला कोई तीसरा शख्स था। रनौत के मुताबिक, हमने छात्रा से कहा कि वह अपने दोस्त से पूछे कि क्या उसके पास कोई वीडियो है। अगर है तो वो भेज दे। इतना कहते ही छात्रा के दोस्त ने वीडियो का स्क्रीनशॉट भेज दिया।
इसके बाद छात्रा से भी सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी गई। इस दौरान छात्रा लगातार कहती रही कि उसे नहीं पता कि उसके दोस्त के पास वीडियो कैसे आया, उसने सिर्फ अपने दोस्त को भेजे थे।
 
पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि, छात्रा के मोबाइल से कुछ वीडियो और फोटो डिलीट किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

शिमला से 31 वर्षीय युवक हिरासत में
इस मामले में पुलिस का एक्शन दो राज्यों तक पहुंच गया है। चंडीगढ़ के साथ-साथ पुलिस ने शिमला में एक 31 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। इस तरह एमएमएस कांड की जांच दूसरे राज्यों तक भी पहुंच रही है।

इस मामले का खुलासा भी अचानक ही हुआ। दरअसल कुछ लड़कियों ने आरोपी छात्रा को बाथरूम के दरवाजे के नीचे से वीडियो बनाते हुए देख लिया था।

उन्होंने इस मामले में वार्डन को शिकायत की। पूछताछ में छात्रा ने माना कि उसने कुछ वीडियो बनाए हैं। यही नहीं उन्हें कुछ लोगों को भेजने की बात भी कुबूल की।

यह भी पढ़ें – Chandigarh MMS कांड: SIT करेगी जांच- 6 दिन यूनिवर्सिटी बंद, अब तक 3 गिरफ्तार, छात्राओं को आ रहे हैं धमकी भरे फोन, जानिए 10 बड़ी बातें

 

Hindi News / Crime / Mohali MMS Leak: एक कॉल से खुला था चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड का राज, एक्शन में दो राज्यों की पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो