Big Breaking 30 तारीख को चार घंटे बंद रहेगा ताजमहल, यहां देखें समय
बताया जा रहा है कि यह कई सालों से यहां पर रह रहे थे, जिनका यहां रहकर आधार कार्ड भी किसी ने बनवा दिया था। अब पुलिस आधार कार्ड बनाने वाले की भी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने इन बांग्लादेशियों के कब्जे से बांग्लादेशी सिम, एक कैमरा और 6100 रुपए नगद बरामद किए हैं।डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के 84 वें दीक्षांत समारोह की तिथि हुई घोषित, इस बार इन नये परिवर्तन के साथ भव्य होगा समारोह
ये हुआ बरामद 1. आठ अदद मोबाइल2. तीन बांग्लादेशी सिम
3. नकद 6100 रु0
4. एक कैमरा गिरफ्तार बांग्लादेशी
1. हैदर अली पुत्र रफीक निवासी पानतीता थाना तैरोकदा जिला खुलना बांग्लादेश
2. जहाँगीर पुत्र माजिद निवासी दहकुला थाना बाधरपड़ा जिला जैसुट बांग्लादेश
3. बाबू पुत्र सोयदुल निवासी पश्चिम तोतपड़ा थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
4. अकलीमा पत्नी महरूफ निवासी वाइनतला थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
5. सारमीन पत्नी मोमीन निवासी वाइनतला थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
6. फरीदा पत्नी युसुफ निवासी सेलीडंगा थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश
7. शाहनरा पत्नी सोयदुल निवासी कटिंगा थाना दुमिरिया जिला खुलना बांग्लादेश
8. रूना पत्नी बाबू निवासी पश्चिम तोतपड़ा थाना वटियागटा जिला खुलना बांग्लादेश