अभी तक 25 से पूछताछ बता दें कि मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में ATS ने अभी तक 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा एटीएस 3 सीनियर पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर चुकी है। साथ ही एटीएस को हाल ही में इस बात की भी जानकारी मिली थी कि जब मनसुख को कथित हत्यारों ने नाले में फेंका तब तक वे जिंदा थे।
पानी में डूबने से हुई थी मनसुख की मौत अभी तक रिपोर्ट में सामने आया है कि मनसुख की मौत पानी में डूबने से हुई थी। मनसुख के मुंह से पुलिस ने 5 रुमाल बरामद किए थे। उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए ATS हत्या का मामला दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है।