scriptपैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से पहले ही यात्रियों के साथ लूट की वारदात, तीन गिरफ्तार | Loot with five Migrant labour in old delhi station who going to Bihar | Patrika News
क्राइम

पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से पहले ही यात्रियों के साथ लूट की वारदात, तीन गिरफ्तार

Old Delhi Railway Station पर 5 Migrant के साथ लूट की वारदात
Bihar जाने के लिए निकले थे पांच यात्री
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, मोबाइल, पर्स और नकदी बरामद

May 11, 2020 / 12:10 pm

धीरज शर्मा

Loot with Migrant in old delhi

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पांच प्रवासियों से लूट की वारदात

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus in inddia ) के खतरे के बीच लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) का तीसरा चरण ( Third Phase ) में भी अब एक हफ्ते से कम का वक्त बचा है। ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य सरकारें आगे की रणनीति पर विचार करने में जुटी हैं। वहीं लॉकडाउन में फंसे लोगों ( Migrant ) की घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें ( Special Train ) तो शुरू की जा चुकी थीं अब पैसेंजर यानी यात्री ट्रेनों ( Passenger Train ) के चलाने को लेकर भी हरी झंडी दिखा दी गई है। एक तरफ सरकार ट्रेनों को शुरू करने में जुटी है वहीं अपराधियों के हौसल एक बार फिर बुलंद हो गए हैं।
स्पेशल ट्रेनों के जरिये घर जा रहे प्रवासियों के साथ लूट का मामला सामने आया है। बिहार ( Bihar )में अपने गांव जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन ( Old Delhi Railway Station ) से ट्रेन पकड़ने जा रहे पांच मजदूरों को कथित तौर पर लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार ( three arrest ) किया गया है। जबकि एक किशोर को पकड़ा गया है।
मौसम को लेकर जारी हुई येलो अलर्ट, देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश और बर्फबारी के बीच लुढ़केगा तापमान

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान बलजीत नगर निवासी अमर (22), पांडव नगर निवासी सोनू (21) और प्रेम नगर निवासी अर्जुन (21) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को जब पता चला कि फंसे हुए मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर पहुंचाने के लिए ट्रेन चल रही हैं, जिसके तो उन्होंने तड़के करीब तीन बजे अपने गांव जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए पटरी के साथ-साथ चलना शुरू कर दिया।
बिहार के छपरा जिले के रहने वाले इन सभी पांच मजदूरों को पटेल नगर के पासएक रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जब लुटेरे भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मजदूरों ने उनका पीछा किया और अमर को पकड़ लिया। अमर की ओर से मिली जानकारी के बाद दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मोबाइल फोन, पर्स और नकदी बरामद की गई।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सेहत को लेकर एम्स ने जारी की जानकारी, बताया क्यों करना पड़ा भर्ती

पुलिस ने बताया कि मजदूरों को दिल्ली में ही रुकने के लिए मना लिया गया और राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर वापस भेज दिया गया।

Hindi News / Crime / पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से पहले ही यात्रियों के साथ लूट की वारदात, तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो