स्पेशल ट्रेनों के जरिये घर जा रहे प्रवासियों के साथ लूट का मामला सामने आया है। बिहार ( Bihar )में अपने गांव जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन ( Old Delhi Railway Station ) से ट्रेन पकड़ने जा रहे पांच मजदूरों को कथित तौर पर लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार ( three arrest ) किया गया है। जबकि एक किशोर को पकड़ा गया है।
मौसम को लेकर जारी हुई येलो अलर्ट, देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश और बर्फबारी के बीच लुढ़केगा तापमान पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान बलजीत नगर निवासी अमर (22), पांडव नगर निवासी सोनू (21) और प्रेम नगर निवासी अर्जुन (21) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूरों को जब पता चला कि फंसे हुए मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर पहुंचाने के लिए ट्रेन चल रही हैं, जिसके तो उन्होंने तड़के करीब तीन बजे अपने गांव जाने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए पटरी के साथ-साथ चलना शुरू कर दिया।
बिहार के छपरा जिले के रहने वाले इन सभी पांच मजदूरों को पटेल नगर के पासएक रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट लिया गया। अधिकारी ने बताया कि जब लुटेरे भागने की कोशिश कर रहे थे, तो मजदूरों ने उनका पीछा किया और अमर को पकड़ लिया। अमर की ओर से मिली जानकारी के बाद दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मोबाइल फोन, पर्स और नकदी बरामद की गई।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सेहत को लेकर एम्स ने जारी की जानकारी, बताया क्यों करना पड़ा भर्ती पुलिस ने बताया कि मजदूरों को दिल्ली में ही रुकने के लिए मना लिया गया और राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर वापस भेज दिया गया।